Jaipur News: बस खड़ी थी, सवारियां बैठी थी, तभी घुस गया सांड, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Jaipur Viral Video: राजस्थान के जयपुर में दो सांड़ों की लड़ाई बस तक पहुंच गई। बस स्टैंड में एक बस खड़ी थी। सवारियां बैठी हुई थी। तभी एक सांड लड़ते लड़ते बस में घुस गया। इसके बाद खिड़की के कांच तोड़ने लगा। सांड को देखते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग खड़े हुए

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Jaipur Viral Video: उत्पात करते हुए सांड लो फ्लोर बस में घुस गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बस स्टैंड में बस खड़ी थी। तभी साड़ों में लड़ाई हो गई। यह लड़ाई बस के भीतर तक पहुंच गई। लड़ते हुए एक सांड बस के भीतर घुस गया। ऐसे में सवारियों ने फौरन उतरकर अपनी जान बचाई। इधर ड्राइवर और कंडकर ने जैसे ही देखा कि बस के भीतर सांड घुस गया तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। फौरन बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सांड को बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा था। ऐसे में सांड ने बस की खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया है।

बस के भीतर सांड को देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है। एक सांड बस के भीतर हंगामा करता रहा। जबकि दूसरा सांड बस के गेट के बाहर खड़ा था।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल


घटना सोमवार रात 8.30 बजे की बताई जा रही है। हरमाड़ा थाना इलाके में सीकर-जयपुर हाईवे पर टोड़ी मोड़ पर दो सांड़ों के बीच भिडंत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सीकर हाईवे स्थित टोड़ी मोड़ पर यह बस टोडी डिपो पर जाने के लिए बस स्टैंड पर आकर रुकी थी। अफरा-तफरी के माहौल के दौरान स्थानीय लोग बस को दौड़ाकर ले जाने के लिए चिल्लाते रहे। यह पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों सांड़ों को किसी तरह से अलग किया। इस तरह गुलाबी नगरी में इस प्राइम टाइम हंगामे का अंत हुआ। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में घुसा सांड शीशे तोड़ रहा है और ड्राइवर व कंडक्टर उतरकर भाग रहे हैं।

जबलपुर में एक सांड ने शख्स को पटका

इससे पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। जबलपुर के कैंट थाना इलाके के गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक आवारा सांड के आसपास एक शख्स काफी देर तक घूमता रहा। शख्स बार-बार सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा था। इसी बीच गुस्से में आकर काले रंग के सांड ने सींगों में फंसा कर शख्स को उठाकर पटक दिया। जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Monkey Trading: श्रीलंका की राह पर चला नेपाल, चीन को बेचेगा बंदर, जानिए क्यों

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 2:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।