Viral Video : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का वीडियो वायरल, अब मामले पर DMRC ने लिया ये बड़ा एक्शन

दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद रेलवे स्टेशन पर युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने और AFC गेट कूदकर पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 10:34 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली मेट्रो में हुड़दंग का वायरल हुआ था वीडियो

Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो के अंदर हुड़दंग का एक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इसके बाद मेट्रो के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस मामले का वीडियो वायरल होने ते बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक्शन लिया है। दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।

मेट्रो का वीडियो हुआ था वायरल 

इस मामले पर DMRC ने कहा, "DMRC ने इस मामले को गंभीरता से लिया है क्योंकि यह कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है। इस घटना की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। DMRC पुलिस अधिकारियों से मिलकर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है।" वायरल वीडियो में लोग एक्जिट गेट से शोर मचाते हुए ऊपर से कूदकर बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं और जमकर हंगामा भी कर रहे हैं। कुछ लोग जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन (AFC) गेट्स से कूद रहे थे। इसके बाद, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शनिवार को बताया कि उसने इस मामले में उचित कदम उठाए हैं।


DMRC  ने दी ये जानकारी

DMRC ने X पर एक और पोस्ट में कहा, "सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि कुछ यात्री AFC गेट्स से कूदकर बाहर जा रहे हैं। DMRC यह बताना चाहती है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 को शाम के समय जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर वायलेट लाइन पर हुई।" DMRC ने आगे बताया कि, "वहां कुछ समय के लिए यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिससे कुछ यात्रियों ने AFC गेट्स से कूदकर बाहर जाने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मचारियों और अन्य स्टाफ ने सही समय पर इन यात्रियों को समझाया और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। यह बस कुछ यात्रियों का एक क्षणिक प्रतिक्रिया थी, जो AFC गेट्स पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण हुई।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2025 10:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।