मोबाइल की लत कितनी बुरी हो सकती है इसका ताजा उदाहरण हाल में देवघर से देखने को मिला, जहां फोन न मिलने पर किशोर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। देवघर के खागा थाना क्षेत्र के मांझी मटेरिया गांव में मोबाइल के लिए हुआ विवाद एक मासूम की मौत की वजह बन गया। किशन गोपी राणा नाम के एक बच्चे ने मोबाइल न मिलने की वजह से आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, बच्चे ने उस वक्त आत्महत्या की जब घर वाले खेत में काम करने गए थे।