Credit Cards

JioHotstar: एक साथ आए जियो सिनेमा और हॉटस्टार, जानें यूजर्स को देखने के लिए क्या मिलेगा खास

जियो सिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर हो गया है और एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म अब सबके सामने आ गया है, जिसका नाम JioHotstar है। अब यूजर्स को एक ही जगह पर दोनों प्लेटफॉर्म के शो देखने को मिलेगा। मौजूदा सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स बिना किसी दिक्कत के इसका फायदा उठा सकते हैं

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
इस नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दोनों सेवाओं की खासियतें एक ही जगह पर मिलेंगी

भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। अब तक JioCinema और Disney+ Hotstar अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म थे, लेकिन अब इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का मर्जर हो गया है और एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म पेश किया गया है, जिसका नाम JioHotstar है। दोनों ऐप के मर्जर होने के बाद अब यूजर्स के मन में सवाल है कि पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के मौजूदा सब्सक्रिप्शन पर इसका क्या असर पड़ेगा। इस नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दोनों सेवाओं की खासियतें एक ही जगह पर मिलेंगी।

कितने से शुरू होगा प्लान

कंपनी ने बताया कि JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा यूजर्स बिना किसी रुकावट के JioHotstar पर शिफ्ट हो सकते हैं। उनकी मेंबरशिप अपने आप जारी रहेगी। JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपए से शुरू होते हैं, जो अलग-अलग दर्शकों के लिए बनाए गए हैं। यह प्लेटफॉर्म 19 भाषाओं में 3 लाख घंटे का मनोरंजन, लाइव स्पोर्ट्स और कंटेंट उपलब्ध कराता है। JioHotstar में यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें Ultra-HD 4K स्ट्रीमिंग, रियल-टाइम आंकड़े और AI-आधारित जानकारी और मल्टी-एंगल व्यूइंग ऑप्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।


क्या होंगा सब्सक्रिप्शन प्लान

JioHotstar तीन तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान देता है : मोबाइल, सुपर और प्रीमियम प्लान, जो हर यूजर्स की जरूरत के हिसाब से हैं।

मोबाइल प्लान: 149 रुपयों में तीन महीने के लिए या 499 रुपयों में एक साल के लिए, यह प्लान सिर्फ मोबाइल पर 720p स्ट्रीमिंग देता है।

सुपर प्लान: 299 रुपयों में तीन महीने के लिए या 899 रुपयों में एक साल के लिए, यह प्लान दो डिवाइस पर फुल एचडी (1080p) स्ट्रीमिंग और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो देता है।

प्रीमियम प्लान: 499 रुपयों में तीन महीने के लिए या 1,499 रुपयों में एक साल के लिए, यह प्लान चार डिवाइस पर 4K रिज़ॉल्यूशन, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस देता है और इसमें विज्ञापन नहीं होते (सिर्फ लाइव स्पोर्ट्स और इवेंट्स को छोड़कर)।

स्पोर्ट्स के साथ हॉलीवुड कंटेंट की होगी भरमार

खेल प्रेमियों को JioHotstar पर कई सारे टूर्नामेंट को एन्जॉय कर सकते हैं। JioHotstar पर आप IPL, WPL, ICC टूर्नामेंट, प्रो कबड्डी और ISL जैसी बड़ी स्पोर्ट्स लीग को देख सकते हैं। साथ ही, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग जैसे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट भी यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा JioHotstar पर आप Disney, NBCUniversal's Peacock, Warner Bros. (HBO) और Paramount का प्रीमियम हॉलीवुड कंटेंट देख सकते हैं। यहां यूजर्स को इंटरनेशनल हिट और लोकल फेवरेट शो एक ही जगह देखने को मिलेंगे।

DCB Bank ने FD पर ब्याज में की 0.65% तक की कटौती, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।