Jobs: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस महीने बेंगलुरु में होने वाली 'Aero India' में सुनहरा मौका मिल सकता है। दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी एयरबस (Airbus) इस एयरो इंडिया में एक इवेंट में इंजीनियरिंग और आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी। यह कंपनी की मेगा भर्ती योजना का एक हिस्सा है जिसके तहत कंपनी दुनिया भर से 13 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की भर्ती करेगी। कंपनी का कहना है कि नए एंप्लॉयीज का काम एयरबस के इंडस्ट्रियल तेजी, डीकॉर्बोनाइज रोडमैप और अगले दौर के विमानन सेवाओं की तैयारियों को सपोर्ट करना होगा।
कैंडिडेट्स को कहां जाना है और कब
एयरो इंडिया एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस प्रदर्शनी है और इसका 14वां संस्करण इस बार 13 से 17 फरवरी के बीच बेंगलूरु में होना है। इस प्रदर्शनी में जॉब खोज रहे कैंडिडेट्स हॉल-सी में स्टैंड नंबर CR7.1 में एयरबस के एग्जेक्यूटिव्स से मिल सकते हैं। यहां वे एयरफ्रेम डिजाइन, एवियॉनिक्स, एयरक्राफ्ट सिस्टम स्टिमुलेशन, डेटा एनालिटिक्स, साइबरसिक्योरिटी और केबिन इंजीनियरिंग से जुड़े फील्ड में मौके देख सकते है।
कैंडिडेट्स को एयरबस के सीनियर ऑफिशियल्स से भी बातचीत करने का मौका मिलेगा। एयरबस के एचआर डायरेक्टर (भारत और दक्षिण एशिया) सूरज छेत्री के मुताबिक एयरोस्पेस सेक्टर में इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट कैंडिडेट्स के लिए एयरबस बेहतरीन कंपनी है।
Airbus के बारे में डिटेल्स
एयरबस कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट बनाने वाली बोईंग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एयरो इंडिया में स्टॉल पर इसकी न्यू-जेनेरेशन टैंकर ए330 एमआरटीटी, सी295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट देख सकेंगे जिन्हें मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत गुजरात में टाटा एडवांस्ड सिस्टम के साथ मिलकर बनाया गया है। इसके अलावा विजिटर्स यहां अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट, प्लीएड्स नियो (Pléiades Neo), वनएटलस और सरटैप (Sirtap) के डिजिटल डिस्प्ले देख सकेंगे। इसके अलावा सिविल हेलीकॉप्टर के कुछ मॉडल और कॉमर्शियल एयरक्रॉफ्ट मॉडल भी यहां डिस्प्ले किए जाएंगे।