खान सर को स्टूडेंट्स ने बांधी 7000 राखियां, बोले- ये तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया!

Khan Sir Rakhi: खान सर भारत के सबसे पॉपुलर ऑनलाइन टीचर में से एक हैं। रक्षाबंधन का ये त्योहार उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ सेलिब्रेट करने का मन बनाया। उनके पटना वाले कोचिंग इंस्टीट्युट पर लगभग हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे। ऐसे में खान सर का दावा है कि उन्हें 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है।

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
दुनिया में कोई दूसरा इंसान नहीं है जिसे मुझसे ज्यादा राखियां पहनाई गई होंगी।

Khan Sir Rakhi: पॉपुलर ऑनलाइन टीचर Khan Sir ने 30 अगस्त को अपनी स्टूडेंट्स के साथ रक्षाबंधन मनाया। खान सर जिनका असली नाम फैजल खान है बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना के अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन का त्योहार ऑर्गेनाइज करवाया था। इस फेस्टिवल में लगभग 10,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। खान सर ने दावा किया कि उनकी कलाई पर लगभग 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है।

किसी भी इंसान को नहीं पहनाई गई हैं आजतक इतनी राखियां

खान सर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान भी ये दावा किया कि रक्षाबंधन पर उन्हें जितनी राखियां बांधी गई हैं उस हिसाब से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता है। कहते हैं कि मेरी कोई बहन नहीं है इसलिए मैंने अपनी गर्ल स्टूडेंट्स को ही अपनी बहनें बनाने का फैसला लिया। मैं ये पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया में कोई दूसरा इंसान नहीं है जिसे मुझसे ज्यादा राखियां पहनाई गई होंगी।

Standard Chartered Bank ने शुरू की 20 हफ्तों की पैटर्निटी लीव, पुरुषों को होंगे ये फायदे

राखियों के वजन से हाथ मूव कर पाना भी है मुश्किल


यूट्यूब पर शेयर की गई अपनी एक वीडियो में खान सर कहते हैं कि मैं राखियों के वजन की वजह से अपना राइट हैंड नहीं उठा पा रहा हूं। ढाई घंटे तक चले इस रक्षाबंधन के इवेंट को हजारों स्टूडेंट्स ने अटेंड किया। खान सर का कहना है कि उनकी क्लासेस अटेंड करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। वो इस त्योहार पर अपने परिवार को मिस ना करें इसलिए उन्होंने एक भाई के रूप में त्योहार सेलिब्रेट करने का मन बनाया। यू ट्यूब वीडियो में खान सर ने ये भी कहा कि उन्हें इन राखियों को खोलने और इनकी गिनती करने के लिए एक अन्य आदमी की जरूरत पड़ेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2023 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।