Khan Sir Rakhi: पॉपुलर ऑनलाइन टीचर Khan Sir ने 30 अगस्त को अपनी स्टूडेंट्स के साथ रक्षाबंधन मनाया। खान सर जिनका असली नाम फैजल खान है बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना के अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन का त्योहार ऑर्गेनाइज करवाया था। इस फेस्टिवल में लगभग 10,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। खान सर ने दावा किया कि उनकी कलाई पर लगभग 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है।
किसी भी इंसान को नहीं पहनाई गई हैं आजतक इतनी राखियां
खान सर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान भी ये दावा किया कि रक्षाबंधन पर उन्हें जितनी राखियां बांधी गई हैं उस हिसाब से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता है। कहते हैं कि मेरी कोई बहन नहीं है इसलिए मैंने अपनी गर्ल स्टूडेंट्स को ही अपनी बहनें बनाने का फैसला लिया। मैं ये पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया में कोई दूसरा इंसान नहीं है जिसे मुझसे ज्यादा राखियां पहनाई गई होंगी।
यूट्यूब पर शेयर की गई अपनी एक वीडियो में खान सर कहते हैं कि मैं राखियों के वजन की वजह से अपना राइट हैंड नहीं उठा पा रहा हूं। ढाई घंटे तक चले इस रक्षाबंधन के इवेंट को हजारों स्टूडेंट्स ने अटेंड किया। खान सर का कहना है कि उनकी क्लासेस अटेंड करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। वो इस त्योहार पर अपने परिवार को मिस ना करें इसलिए उन्होंने एक भाई के रूप में त्योहार सेलिब्रेट करने का मन बनाया। यू ट्यूब वीडियो में खान सर ने ये भी कहा कि उन्हें इन राखियों को खोलने और इनकी गिनती करने के लिए एक अन्य आदमी की जरूरत पड़ेगी।