ग्रेटर नोएडा में बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त, करीब 100 करोड़ की जमीन मुक्त

अधिकारियों ने बताया कि दादरी के धूम मानिकपुर के खसरा नंबर- 1100, 1086, 1074, 910, 913, 914 और 915 की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी

अपडेटेड May 27, 2022 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने धूम मानिकपुर गांव में बसाई गई चार अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि गांव धूम मानिकपुर में अवैध रूप से बने लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव नाम से कॉलोनी बसाई जा रही थी।

दादरी के धूम मानिकपुर के खसरा नंबर- 1100, 1086, 1074, 910, 913, 914 और 915 की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक की तरफ से निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन कॉलोनाइजरों ने इस पर अमल नहीं किया।


ये भी पढ़ें- MP: मध्य प्रदेश में सस्ती हो जाएगी वाइन और बीयर, शिवराज सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का किया ऐलान

इसके बाद गुरुवार को महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा, उप महाप्रबंधक केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह की टीम ने प्राधिकरण एवं स्थानीय पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि पांच बुल्डोजर से तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद इस जमीन को खाली करा लिया गया। दादरी बाइपास पर स्थित यह जमीन प्राधिकरण की तरफ से जारी अधिसूचित क्षेत्र में आती है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।

प्राधिकरण के CEO सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 27, 2022 11:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।