Liquor shops in Delhi: दिल्ली में अब रात 8 बजे तक मिलेगी शराब, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

Liquor shops in Delhi: दिल्ली सरकार ने दुकान खोलने का समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया है। जिससे शराब खरीदारों लंबी कतारें लग गईं

अपडेटेड Dec 31, 2021 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में शराब की दुकानों में लगी लंबी कतारें

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली में शराब की दुकानें बंद होने वाली हैं?

दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में कई तरह की पाबंदियां लागू हो गईं हैं।

ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि कहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पहली और दूसरी लहर की तरह इस बार भी शराब की दुकानें बंद ना हो जाएं। इस बीच सरकार ने शराब की दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने का आदेश दिया है। शराब की दुकानों के समय में बदलाव होने पर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सरकार की ओर से शराब की दुकानों के समय में कटौती की गई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को गोल मार्केट में शराब की दुकानों के बाहर कोविड पाबंदी के बीच लंबी कतारें देखी गईं। इसको लेकर गोल मार्केट वाइन शॉप के मनीष कौशिक ने कहा कि सरकार ने दुकान खोलने का समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया है, इसलिए नए साल से पहले लंबी कतारें लगी हैं।

Doctors Strike: आखिरकार आज 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगी दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट जारी किया है। आदेश के अनुसार अब दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बस समेत सभी सार्वजनिक परिवहन में बैठने की क्षमता के 50 फीसदी पर चलाने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,313 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और 433 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,081 है। पॉजिटिविटी रेट 1.73 फीसदी है। अब तक कुल 14,18,227 मरीज ठीक हो चुके हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2021 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।