Credit Cards

Lucknow: फ्री के खाने के लिए शादी बना जंग का मैदान, चले गोली और बम, यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लगा आरोप

Lucknow: लखनऊ में एक शादी जंग का मैदान बन गया, जब लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र फ्री के खाने के लिए पहुंचे। छात्रों के पकड़े जाने पर उन्होंने फोन कर हॉस्टल से अपने साथियों को बुलाकर जमकर हंगामा किया

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
Lucknow: फ्री के खाने के लिए शादी बना जंग का मैदान, चले गोली और बम, यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी जंग का मैदान बन गया। शादी में खाने को लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि मैरिज हॉल में गोलियां भी चल गई। आरोप है कि इस शादी में यूनिवर्सिटी के छात्र बिन बुलाए पहुंच गए और खाने को लेकर खूब बवाल काटा। यहां तक की शादी में आए मेहमानों के साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी समारोह में शामिल महिलाओं के जेवर छीनने की भी कोशिश की।

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल का है। जहां पर सोमवार की रात को एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें हर कोई व्यस्त था, इस दौरान बिन बुलाए मेहमान की तरह लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र इस शादी में मुफ्त का खाना खाने पहुंच गए। खाना खाने के दौरान छात्रों में से किसी एक की बारातियों के साथ काफी कहासुनी होने लगी। जिसके बाद छात्रों ने अपने हॉस्टल में फोन करके बाकी के छात्रों को भी बुला लिया। फिर शादी का मंडप जंग के मैदान में तब्दील हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दुसरे के साथ मारपीट करने लगे और लड़ाई इतनी बढ़ गई की शादी में बम भी फेंके गए और गोलियां चलाई गई, जिसमें पांच बाराती घायल हो गए। इस बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाठियां चार्ज कर उपद्रवी छात्रों को भगाया। पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।


कहां से आई थी बारात

शादी में हुए बवाल पर दूल्हे के पिता मनोज सोनकर ने बताया की यह बारात कैसरगंज से रामाधीन इंटर कॉलेज आई थी। सब कुछ काफी अच्छे से हो रहा था कि ये छात्र यहां पर आ गए। शादी में कुल 100 उपद्रवियों छात्रों ने बारात में आकर काफी उत्पात मचाया। बारात में आए लोगों से मारपीट भी की इसके साथ ही महिलओं के साथ भी अभद्रता की और उनके गहने भी लूट लिए। उन्होंने शादी समारोह में बम भी फेंके और गोलियां भी चलाई, वह रुपयों से भरा बैग भी लूट कर भाग गए। वहीं हसनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने शादी में बमबाजी और फायरिंग की घटना से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि शादी में मारपीट की घटना हुई, कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में दिखेगी अद्भुत झलक, श्रद्धालु करेंगे अर्जुन- गरुड़ और नंदी के दर्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।