जरा सोचिए...आप कार में बैठे हैं और लंबा सफर कर रहे हैं। हाइवे में कार हवा से बातें करते हुए जा रही है। इस बीच आपको कार के भीतर सांप दिख जाए, तो क्या हाल होगा। लेकिन इसे अब इसे कल्पना या सोचना नहीं है। यह एक सच्ची घटना है। कार के भीतर बैठे लोगों के होश उड़ गए। हाइवे में चल रही गाड़ी के ड्राइवर को बताया तो वो भी थरथर कांपने लगा। फौरन कार को कंट्रोल कर सुरक्षित जगह में ले गया और सभी को नीचे उतार दिया।