Get App

Diwali 2025: मंदिर की सफाई में गलती न करें! दिवाली से पहले अपनाएं ये 7 आसान घरेलू नुस्खे

Diwali 2025: दीपावली की सफाई में हर कोना चमक उठता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि घर का सबसे पवित्र हिस्सा मंदिर अक्सर आख़िरी में ध्यान पाता है? धूल, तेल और धुएं के निशान उसकी रौनक कम कर देते हैं। इस बार कुछ आसान तरीकों से अपने पूजा स्थान को भी दीपों जैसी चमक दें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 1:19 PM
Diwali 2025: मंदिर की सफाई में गलती न करें! दिवाली से पहले अपनाएं ये 7 आसान घरेलू नुस्खे
Diwali 2025: दीपक, अगरबत्ती और कपूर की वजह से दीवारों पर धुआं जम जाता है।

दीपावली की रौनक तभी पूरी लगती है जब घर का हर कोना साफ-सुथरा और चमकदार हो। दीयों की रोशनी में हर वस्तु दमक उठती है, पर क्या आपने ध्यान दिया है कि अक्सर घर का सबसे पवित्र कोना यानी मंदिर  सफाई की  लिस्ट में सबसे अंत में आता है? दीवारों पर तेल और धुएं के निशान, देवी-देवताओं के फोटो पर जमी हल्की धूल, और पुराने फ्रेम की फीकी चमक... ये सब उस पवित्र स्थान की शांति को कहीं न कहीं कम कर देते हैं। इस बार अगर आप चाहते हैं कि दीपों के साथ आपका पूजा घर भी नई रोशनी से भर जाए, तो बस थोड़ी सी मेहनत और सही तरीका अपनाने की जरूरत है। कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने मंदिर को इतना साफ-सुथरा और सुगंधित बना सकते हैं कि उसकी दिव्यता आपके पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बिखेर देगी।

सबसे पहले हटाएं जमी धूल

मंदिर की मूर्तियों और फोटो फ्रेम की सफाई की शुरुआत सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से करें। ये कपड़ा धूल को खींच लेता है और फोटो पर स्क्रैच नहीं आने देता। ध्यान रखें ज्यादा जोर से न रगड़ें, वरना फोटो या फ्रेम को नुकसान हो सकता है।

सिरका और पानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें