दीपावली की रौनक तभी पूरी लगती है जब घर का हर कोना साफ-सुथरा और चमकदार हो। दीयों की रोशनी में हर वस्तु दमक उठती है, पर क्या आपने ध्यान दिया है कि अक्सर घर का सबसे पवित्र कोना यानी मंदिर सफाई की लिस्ट में सबसे अंत में आता है? दीवारों पर तेल और धुएं के निशान, देवी-देवताओं के फोटो पर जमी हल्की धूल, और पुराने फ्रेम की फीकी चमक... ये सब उस पवित्र स्थान की शांति को कहीं न कहीं कम कर देते हैं। इस बार अगर आप चाहते हैं कि दीपों के साथ आपका पूजा घर भी नई रोशनी से भर जाए, तो बस थोड़ी सी मेहनत और सही तरीका अपनाने की जरूरत है। कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने मंदिर को इतना साफ-सुथरा और सुगंधित बना सकते हैं कि उसकी दिव्यता आपके पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बिखेर देगी।