त्यौहारों के मौसम में हर महिला की सबसे बड़ी चिंता बन जाती है अपने महंगे और डिजाइनर सूट को साफ और फ्रेश रखना। ये सूट खास मौके के लिए रखे जाते हैं, अक्सर साल में सिर्फ एक-दो बार पहने जाते हैं, और बाकी समय अलमारी में बंद रहते हैं। लंबे समय तक बंद रहने पर सूट में धूल, बदबू, नमी और सिलवटें आ जाती हैं, जिससे उनका लुक फीका पड़ जाता है। कई बार लोग ड्राई क्लीन करवाते हैं, लेकिन हर बार बाहर जाकर सफाई कराना समय और पैसे दोनों की परेशानी बन जाता है। ऐसे में सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है घर पर ही हल्के और असरदार घरेलू उपाय अपनाना।