Get App

अब घर पर ही पाएं महंगे डिजाइनर सूट की क्लीनिंग, ड्राई क्लीनर भूल जाएं!

How To Wash Designer Suit At Home: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही हर महिला के मन में एक ही सवाल उठता है “महंगे और डिजाइनर सूट को कैसे फ्रेश और सुरक्षित रखा जाए?” साल में केवल कुछ ही बार पहने जाने वाले ये सूट अक्सर अलमारी में बंद रहते हैं और धूल, बदबू और सिलवटों से ग्रस्त हो जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:19 PM
अब घर पर ही पाएं महंगे डिजाइनर सूट की क्लीनिंग, ड्राई क्लीनर भूल जाएं!
How To Wash Designer Suit At Home: अगर आप सूट कम पहनती हैं, तो साल में एक या दो बार ड्राई क्लीन करवाना पर्याप्त है।

त्यौहारों के मौसम में हर महिला की सबसे बड़ी चिंता बन जाती है अपने महंगे और डिजाइनर सूट को साफ और फ्रेश रखना। ये सूट खास मौके के लिए रखे जाते हैं, अक्सर साल में सिर्फ एक-दो बार पहने जाते हैं, और बाकी समय अलमारी में बंद रहते हैं। लंबे समय तक बंद रहने पर सूट में धूल, बदबू, नमी और सिलवटें आ जाती हैं, जिससे उनका लुक फीका पड़ जाता है। कई बार लोग ड्राई क्लीन करवाते हैं, लेकिन हर बार बाहर जाकर सफाई कराना समय और पैसे दोनों की परेशानी बन जाता है। ऐसे में सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है घर पर ही हल्के और असरदार घरेलू उपाय अपनाना।

सही तरीके से स्पॉट क्लीनिंग, हल्की स्टीमिंग, धूल हटाना और सूट को सुरक्षित रखना न केवल इसे नया जैसा बनाए रखता है, बल्कि इसकी लाइफ भी बढ़ाता है। इस दिवाली, आप इन टिप्स के साथ अपनी अलमारी के खजाने को सुरक्षित और फ्रेश रख सकती हैं।

क्या घर पर महंगे सूट साफ किए जा सकते हैं?

हां, बस ध्यान रखें कि पूरे सूट को पानी में डुबोकर न धोएं। महंगे फैब्रिक जैसे सिल्क, जॉर्जेट या ऑर्गेंजा को केवल स्पॉट क्लीनिंग और स्टीमिंग से साफ किया जा सकता है। सूट के लेबल को जरूर पढ़ें अगर उस पर “Dry Clean Only” लिखा हो तो उसे घर पर न धोएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें