दिवाली सिर्फ दीपक, मिठाइयों और रंग-बिरंगी सजावट का त्योहार नहीं है, बल्कि ये आपके अंदर और बाहर की खूबसूरती को निखारने का भी मौका है। इस दिन हर कोई चाहता है कि वह फ्रेश, ग्लोइंग और आत्मविश्वासी दिखे। लेकिन त्योहार की तैयारियों, सफाई, शॉपिंग और देर रात तक की तैयारियों के कारण हमारी त्वचा अक्सर थक जाती है। धुएं वाले पटाखे, भारी भोजन और नींद की कमी स्किन को डल और फीकी बना देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप दिवाली से पहले ही अपनी स्किन की देखभाल शुरू करें।