Get App

दिवाली पर घर बैठे पाएं ग्लोइंग और फ्रेश स्किन, बस अपनाएं ये 7 आसान टिप्स!

Diwali skin care at home: दिवाली आ रही है और इस बार आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर भी त्योहार की चमक दिखे। लेकिन भारी तैयारियों, सफाई और त्योहार के व्यस्त शेड्यूल में आपकी स्किन थक चुकी है। क्या आप जानते हैं घर बैठे ही अपनी त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश बनाने के आसान तरीके?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:14 PM
दिवाली पर घर बैठे पाएं ग्लोइंग और फ्रेश स्किन, बस अपनाएं ये 7 आसान टिप्स!
Diwali skin care at home: वाली के बाद डबल क्लेंजिंग से मेकअप और धुआं हटाएं।

दिवाली सिर्फ दीपक, मिठाइयों और रंग-बिरंगी सजावट का त्योहार नहीं है, बल्कि ये आपके अंदर और बाहर की खूबसूरती को निखारने का भी मौका है। इस दिन हर कोई चाहता है कि वह फ्रेश, ग्लोइंग और आत्मविश्वासी दिखे। लेकिन त्योहार की तैयारियों, सफाई, शॉपिंग और देर रात तक की तैयारियों के कारण हमारी त्वचा अक्सर थक जाती है। धुएं वाले पटाखे, भारी भोजन और नींद की कमी स्किन को डल और फीकी बना देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप दिवाली से पहले ही अपनी स्किन की देखभाल शुरू करें।

हल्के डिटॉक्स मास्क, सही हाइड्रेशन, पौष्टिक भोजन और थोड़ी स्किन मसाज आपकी त्वचा को स्वस्थ और दमकती बनाएगी। इस दिवाली सिर्फ आपके घर ही नहीं, आपकी त्वचा भी रोशनी से जगमगाएगी।

  • हल्की डिटॉक्स
  • त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए हल्के स्क्रब या मास्क का इस्तेमाल करें। प्राकृतिक चीजों जैसे ओट्स, मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा या कॉफी स्क्रब बेहद फायदेमंद हैं। रात में डिटॉक्स क्ले मास्क या चारकोल मास्क लगाकर 10-15 मिनट छोड़ें। इसके बाद हाइड्रेटिंग टोनर या एसेन्स का इस्तेमाल करें।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें