ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए हमेशा से फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन इनमें बादाम को खास स्थान दिया जाता है। ये न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि पोषण के मामले में भी अन्य ड्राई फ्रूट्स से कहीं आगे है। बादाम में प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, विटामिन E, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर, दिमाग और त्वचा तीनों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। रोजाना बादाम खाने से आपकी हड्डियां मजबूत रहती हैं, दिमाग तेज होता है और स्किन भी स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहती है।