Credit Cards

Maha Kumbh 2025 Mela: UP में 7 टोल प्लाजा रहेंगे फ्री, सिर्फ इन वाहनों को देना होगा शुल्क

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल के बाद प्रयागराज में होता है। इसे बेहद पवित्र अवसर माना जाता है। इस समय गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में स्नान किया जाता है। इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। सूबे में 7 टोल प्लाजा महाकुंभ के दौरान फ्री रहेंगे

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ का मेला अगले जनवरी से शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि इस बार 40 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करने आएंगे।

जनवरी 2025 में महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा। यह 12 साल बाद आता है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार की मांग पर केंद्र की तरफ से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर 7 टोल प्लाज टैक्स फ्री कर दिया गया है। 45 दिन तक इन टोल प्लाजा टैक्स नहीं वसूला जाएगा। हालांकि कुछ वाहनों को शुल्क देना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा। यात्रियों से कोई भी टोल नहीं लिया जाएगा।

इन वाहनों को देना होगा टोल टैक्स


कुंभ के दौरान यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगी। हालांकि कमर्शियल वाहनों से टोल वसूला जाएगा, जिन पर माल लदा होगा। सरिया, सीमेंट, बालू और इलेकट्रॉनिक्स सामान लदे वाहनों से टोल वसूला जाएगा। अगर जीप, कार, जो कमर्शियल में रजिस्टर्ड हैं। उनसे भी टोल नहीं लिया जाएगा। यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार यह फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। बता दें कि पिछले कुम्भ-2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था। साधु संतों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे सनातन धर्म को बढ़ावा मिलेगा। महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान जताया गया है। यह पिछले कुंभ मेले के मुकाबले करीब डेढ़ गुना ज्यादा है।

महाकुंभ मेले के लिए सरकार का मेगा प्लान

दरअसल, महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य गंतव्य स्थल त्रिवेणी संगम होता है। जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन होता है। त्रिवेणी संगम को शहर से जोड़ने वाली सभी सड़कों का निर्माण तेजी से किए जा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन, सड़क मार्ग पर बसें और हवाई मार्ग पर फ्लाइट्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रह है कि महाकुंभ के लिए रेलवे की ओर से करीब 1200 ट्रेनें और 7000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी

Viral Video: हाईवोल्टेज पोल पर चढ़कर युवक करने लगा डांस, दो घंटे तक चलता रहा ड्रामा, नोएडा का वीडियो वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।