Credit Cards

Viral Video: हाईवोल्टेज पोल पर चढ़कर युवक करने लगा डांस, दो घंटे तक चलता रहा ड्रामा, नोएडा का वीडियो वायरल

Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को एक चौंकाने वाली सामने आई। जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति हाई-टेंशन पोल पर चढ़ गया और उसके ऊपर डांस करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: नोएडा में एक व्यक्ति बिजली के खंभे हाई-टेंशन पोल पर चढ़ गया

Viral Video: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक टॉवर पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया। यह घटना नोएडा के सेक्टर 113 में दोपहर करीब 1:30 बजे हुई, जिसके बाद पुलिस, फायर सर्विस टीम और बिजली विभाग के अधिकारी किसी तरह से युवक को नीचे उतारा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी IANS द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति को टॉवर के सबसे उपर जाकर नाचते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


समाचार एजेंसी द्वारा शेयर इस वीडियो में एक व्यक्ति को टॉवर के सबसे उपर जाकर नाचते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं युवक को देखते ही सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ी भीड़ जमा हो गई थी और लोग उसे नीचे आने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और अग्निशमन विभाग के हस्तक्षेप के बाद उस व्यक्ति को दो घंटे के बाद पोल से नीचे उतारा गया। वह तारों के संपर्क में आने के बावजूद बाल-बाल बचा।

 

व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था

पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि, वह नशे में था या नहीं अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से, उसे सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया। इस घटना ने लोगों के बीच काफी चर्चा बटोरी और यह एक उदाहरण है कि कैसे छोटी सी लापरवाही एक बड़े हादसे का रूप ले सकती है। इस घटना ने अधिकारियों को भी सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने के लिए सावधान कर दिया है।

Vistara-Air India Merger: मर्जर से पहले एयर इंडिया के पायलट्स में नाराजगी, जानिए क्या है मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।