प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला लगा हुआ है। देश-विदेश से रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से हवाई यात्रा की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई। जिससे किराए में भी भारी उछाल देखने को मिला है। किराए की आंच से श्रद्धालु झुलसने लगे। इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की। इसके बाद केंद्र सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिए। इससे अब किराए में गिरावट की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली-प्रयागराज रूट के लिए वापसी का हवाई किराया 24,000 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
बता दें कि प्रयागराज से दिल्ली के बीच ज्यादा हवाई किराया होने पर 23 जनवरी को एयरलाइन कंपनियों के साथ केंद्र सरकार की एक बैठक हुई थी। इसके बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने स्थिति का ज्याजा लेने के लिए एयरलाइन प्रतिनिधियों के साथ एक और बैठक की थी। फिर छह दिनों में दूसरी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने की थी। जिसमें विमानन सचिव, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।
हवाई किराए में 30-50 फीसदी की कटौती
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कहा कि उसने प्रयागराज आने-जाने वाले सभी रूट्स पर हवाई किराए में 30 से 50 फीसदी की कटौती कर दी है। वहीं सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने ट्रैवल बुकिंग पार्टनर से बेवजह किराए में बढ़ोतरी पर रोक लगाएं। महाकुंभ मेले में खासतौर से इन बातों को ध्यान दें। इस बीच एयरलाइंस कंपनियों ने भी किराए में बढ़ोतरी नहीं करने का सरकार को आश्वासन दिया है। वहीं किराए में कटौती के संकेत भी मिल रहे हैं। 3 से 11 फरवरी के बीच दिल्ली से प्रयागराज के लिए निर्धारित राउंड-ट्रिप उड़ानों के लिए हवाई किराया 20,000 से 30,000 रुपये तक है। हालांकि अन्य शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स के लिए भी किराए में कटौती हो सकती है। 3 से 11 फरवरी के बीच मुंबई से प्रयागराज के लिए राउंडट्रिप अभी 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच नजर आ रहा है। इसी तरह अहमदाबाद से आने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 31,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हैं।
महाकुंभ मेल में बढ़ेगी हवाई सर्विस
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए सरकार ने कई मेला स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। एयरलाइन कंपनियां भी लगातार अपनी सर्विस में इजाफा कर रही हैं। एयर इंडिया ने हाल ही में 28 जनवरी से मुंबई से प्रयागराज के लिए रोजाना एक फ्लाइट शुरू की है। 1 फरवरी से दिल्ली से दूसरी रोजाना सर्विस शुरू किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि सर्विस बढ़ाने से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी।