Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को पूरी तरह 'नो-व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है। अब किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी 'वीवीआईपी' पास 4 फरवरी तक रद्द' कर दिए गए हैं। यह फैसला मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के कारण लिया गया है, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला प्रशासन के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं। इसके बाद 4 फरवरी तक मेले में कई अहम बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं संगम तट पर हुई भगदड़ के बाद पांच बड़े बदलाव के बारे में
4 फरवरी तक पूरा कुंभ मेला नो-व्हीकल जोन
गुरुवार से 4 फरवरी तक पूरा कुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन रहेगा। वीवीआईपी स्नान और एस्कॉर्ट गाड़ियों के काफिले पर भी रोक लगा दी गई है। केवल दोपहिया वाहन, एंबुलेंस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ही अंदर जा सकेंगी। साथ ही प्रयागराज से लगे जिलों से चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा।
बसंत पंचमी पर न हो ऐसी अनहोनी
संगम के पास भगदड़ की घटना को देखते हुए स्नान मार्ग को अब वनवे कर दिया गया है, जिससे लौटते समय लोगों की टकराव की संभावना न रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बसंत पंचमी (3 फरवरी) पर होने वाले अमृत स्नान के लिए सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां भोजन, पानी और बिजली की पूरी व्यवस्था होगी, जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं जो कुंभ मेले से लौट रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर पहुंचें। इसके लिए रेलवे से समन्वय बनाकर ट्रेनों का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए और जरूरत पड़ने पर परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएं।
लोगों को बेवजह न रोका जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बेवजह न रोका जाए और कहीं भी भीड़ न बढ़ने दी जाए। जाम न लगे और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को खुले स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही अयोध्या, कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ और वाराणसी से प्रयागराज आने वाले महत्वपूर्ण रास्तों पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 2019 कुंभ की देखरेख करने वाले पूर्व मंडलायुक्त आशीष गोयल और एक अन्य अधिकारी को व्यवस्थाएं संभालने के लिए तैनात किया गया है। इनके साथ पांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे। एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और मिर्जापुर भी जा रहे हैं, इसलिए इन शहरों में भी विशेष सतर्कता बरती जाए। अगले दो दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है जिसके लिए पूरी तैयारी की जानी चाहिए।
मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपए
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले हर एक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर रहे हैं। न्यायिक आयोग पूरे मामले को देखेगा और अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस संबंध में राज्य सरकार को एक समय सीमा के भीतर मुख्य सचिव और DGP खुद एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन सभी मुद्दों को देखेंगे।"