उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है। इस बार कई अनहोनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले में कई बार आग लग चुकी है। इस बीच सेक्टर 18 में भी शनिवार रात में आग लगने की खबर सामने आई है। तुलसी मार्ग पर स्थित एक कल्पवासी के टेंट में आग लगी है। इससे टेंट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंचती कल्पवासी स्वयं ही किसी तरह आग पर काबू पा लिया था।
इस आग की चपेट में एक कल्पवासी के 77,000 रुपये नगद और कल्पवास से जुड़ा सामान जल गया है। आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए। टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए है। यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसोई गैस पर चाय बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लगी है। आग में एक श्रद्धालु भी मामूली रूप से झुलस गया। आस-पास के मौजूद कैंप वाले की आग की जानकारी मिलते ही फौरन भाग और इसे बुझाने में जुट गए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। जलते हुए सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दोनों टेंट में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए थे। दोनों टेंट में नौ श्रद्धालु रह रहे थे। बताया जा रहा है कि राजरूपपुर, धूमनगंज निवासी अवध नारायण पांडेय सेक्टर 18 के कल्पवासी क्षेत्र में अपना टेंट लगाकर कल्पवास कर रहे हैं। उनके साथ कुछ रिश्तेदार और परिचित भी हैं जो कल्पवास कर रहे हैं। रात करीब 10 बजे चाय बनाते समय अचानक गैस लीकेज हुई तो सिलेंडर के बगल रखे कपड़े में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ी पहुंची
राहत की बात यह है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। 4 एंबुलेंस भी एहतियात के तौर पर भेजी गई थी। शनिवार की रात को ही महाकुंभ के सेक्टर 17 में एक बिजली के एक सेंटर में भी आग लग गई थी। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया।