महाकुंभ मेले का आज (11 जनवरी 2025) 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। कल (12 फरवरी) को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 11 फरवरी से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। यानी पूरे मेले क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। हालांकि, जरूरी के साथ-साथ आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को इससे अलग रखा गया है।
प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सोमवार की रात आठ बजे से लागू किया गया है। यह 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही, भीड़ समाप्ति तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिर्फ प्रशासनिक व चिकित्सीय वाहनों को एंट्री दी जाएगी। आपको बता दें कि स्नान पर्व के दिन अक्षयवट का दर्शन भी बंद रहेगा।
मेला क्षेत्र नो व्हीकल्स जोन घोषित
महाकुंभ मेला पुलिस प्रशासन की ओर से माघी पूर्णिमा को स्नान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। ताकि मेला क्षेत्र में श्रद्धालू बिना किसी दिक्कत के आसानी से स्नान कर सकें। प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर आने वाले वाहनों को 11 फरवरी सुबह 4 बजे के बाद संबंधित रूट पर बाहर पार्किंग में ही पार्क कराया जाएगा। महाकुंभ आने वाली गाड़ियों के लिए करीब 36 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को खड़ी करके संगम स्नान के लिए पैदल रवाना होंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों और जवानों को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिए गए हैं।
यहां पार्क करें अपने वाहन
जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन
पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन
देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन
नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग
सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग