उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हर 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा यहां 3 साल में कुंभ मेले और 6 साल में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाता है। साल 2013 के बाद अब अगले महाकुंभ का आयोजन साल 2025 में होगा। इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से होगी। महाकुंभ मेले के देखते हुए अभी से ही ट्रेनों रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है। छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में 90 दिन तक का टिकट भी वेटिंग में मिल रहा है। जिससे यात्री काफी परेशान हैं।
वहीं इंडियन रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने तक कोहरे के नाम पर अल्टरनेट रद्द कर दिया है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के सामने काफी चुनौती पैदा हो गई है। इसको देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ से तीन कुम्भ मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
सारनाथ ट्रेन कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रयागराज तक सिर्फ दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस है जाती है। इस ट्रेन को रेलवे कोहरे की वजह से कैंसिल कर दिया है। ऐसे में कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। इस ट्रेन में कुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। सारनाथ एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग-नौतनवा, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर से कट जाती है। जिसके कारण लाखों की संख्या में यात्री प्रयागराज तक जाने के लिए सिर्फ सारनाथ में ही सफर करते हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश पर 20 दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें उत्तर भारत में ठंड और कोहरे को देखते हुए आने-जाने वाली करीब 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से एकमात्र ट्रेन सारनाथ को लिस्ट में शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
इंडियन रेलवे के मुताबिक, कुम्भ मेला स्पेशल रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग और बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर चलाई जाएगी। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से चलेगी। रेलवे के निर्णय से करीब 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को कन्फर्म टिकट मिलेगा। दर्शनार्थियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।
जानिए कितने बजे चलेगी कुंभ मेला एक्सप्रेस
रायगढ़ से वाराणसी मेला एक्सप्रेस
25 जनवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे रवाना होकर बिलासपुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर होते हुए रविवार तड़के 5.10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से रायगढ़ के लिए 27 जनवरी सोमवार की सुबह 10.50 बजे रवाना होगी।
दुर्ग से वाराणसी के लिए कुंभ मेला एक्सप्रेस
8 फरवरी शनिवार की दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर 2.20 को रायपुर, 3.2 बजे भाटापारा और 4.25 बजे उसलापुर होते हुए रविवार की सुबह 5.10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से 10 फरवरी सोमवार की सुबह 10.50 बजे रवाना होगी और मंगलवार तड़के 4.04 बजे रायपुर पहुंचेगी।
बिलासपुर से वाराणसी कुंभ मेला एक्सप्रेस
22 फरवरी शनिवार की सुबह 8.15 बजे रवाना होगी और 9.55 बजे रायपुर और रविवार की सुबह 5.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी से 24 फरवरी सोमवार की सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।