महाकुंभ 2025 में इस बार हर्षा रिछारिया खास चर्चा में हैं। साध्वी के वेश में रथ पर सवार हर्षा ने महाकुंभ में एंट्री की, माथे पर तिलक और फूलों की माला पहने हुए उनका वीडियो वायरल हो गया। लोग उन्हें "महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी" कहने लगे। लेकिन इस वायरल वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो भी छा गए। तस्वीरों में हर्षा का स्टाइलिश अंदाज देखा जा सकता है, जिसने लोगों को चौंका दिया। वायरल होती तस्वीरों और सवालों के बीच हर्षा ने सामने आकर स्पष्ट किया कि वे अभी साध्वी नहीं बनी हैं।