Get App

Mahakumbh Viral: कुंभ मेले में छा गईं हर्षा रिछारिया, साध्वी बनने पर बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

महाकुंभ 2025 में साध्वी वेश में रथ पर सवार हर्षा रिछारिया सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो से उन्हें "महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी" कहा गया, लेकिन उनके पुराने ग्लैमरस लुक्स ने भी ध्यान खींचा। हर्षा ने स्पष्ट किया कि वे साध्वी नहीं, बल्कि सनातन धर्म की अनुयायी हैं, और युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 1:21 PM
Mahakumbh Viral: कुंभ मेले में छा गईं हर्षा रिछारिया, साध्वी बनने पर बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रथ पर दिखीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा।

महाकुंभ 2025 में इस बार हर्षा रिछारिया खास चर्चा में हैं। साध्वी के वेश में रथ पर सवार हर्षा ने महाकुंभ में एंट्री की, माथे पर तिलक और फूलों की माला पहने हुए उनका वीडियो वायरल हो गया। लोग उन्हें "महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी" कहने लगे। लेकिन इस वायरल वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो भी छा गए। तस्वीरों में हर्षा का स्टाइलिश अंदाज देखा जा सकता है, जिसने लोगों को चौंका दिया। वायरल होती तस्वीरों और सवालों के बीच हर्षा ने सामने आकर स्पष्ट किया कि वे अभी साध्वी नहीं बनी हैं।

उन्होंने दो साल पहले दीक्षा ली थी और अब सनातन धर्म के मार्ग पर चल रही हैं। अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में हर्षा ने कहा कि अतीत हर किसी का होता है और अब वे अपने नए सफर में पूरी तरह खुश हैं।

सोशल मीडिया पर क्यों हुईं ट्रोल?

हर्षा रिछारिया के वायरल वीडियो के बाद, लोगों ने उनके पुराने इंस्टाग्राम प्रोफाइल और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल डाले। शॉर्ट डेनिम, क्रॉप टॉप, लाउड मेकअप और टैटू से सजे उनके पुराने फोटो और वीडियो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। कुछ ने उनकी आस्था पर सवाल उठाए, तो कुछ ने उन्हें "पाखंडी" करार दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें