महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक किशोर लड़के की स्मार्टफोन की चाहत और उसके गरीब पिता की गैजेट खरीदने में असमर्थता ने पिता-पुत्र की जान ले ली। 16 साल के 10वीं क्लास का लड़का और उसके किसान पिता गुरुवार को बिलोली तहसील के मिनाकी में अपने पारिवारिक खेत पर एक पेड़ से लटके पाए गए। नांदेड़ पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब गरीब किसान ने अपने बेटे को पेड़ से लटकते देखा, तो उसने भी उसी रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक बेटा ओमकार तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मकर संक्रांति मनाने के लिए लातूर जिले के उदगीर स्थित अपने छात्रावास से घर लौटा था। रिपोर्ट के अनुसार, ओमकार ने अपने पिता से पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदने का अनुरोध किया था। हालांकि, पिता आर्थिक तंगी के कारण गैजेट खरीदने में असमर्थ थे।
रिपोर्ट के अनुसार, ओमकार ने अपने पिता से पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदने का अनुरोध किया था। हालांकि, पिता आर्थिक तंगी के कारण गैजेट खरीदने में असमर्थ थे।
TOI के मुताबिक, मुंडे ने कहा, मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर दिलीप मुंडे ने बताया कि ओमकार की मां के मुताबिक बेटा लगातार अपने पिता से स्मार्टफोन मांग रहा था। ओमकार ने बुधवार शाम को फिर से यह मुद्दा उठाया।
हालांकि, उसके पिता ने स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थता जताई, क्योंकि वे खेत और गाड़ी के लिए लिए गए लोन का भुगतान कर रहे थे।"
ओमकार निराश और दुखी होकर घर से निकल गया। उसके परिवार ने मान लिया था कि वह खेत पर गया होगा, लेकिन जब अगली सुबह वह वापस नहीं लौटा, तो उसे खोजने का सिलसिला शुरू हो गया।
खेत पर पहुंचे किसान पिता को अपने बेटे का शव पेड़ से लटका देखकर सदमा लगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुख से अभिभूत होकर बेचारे ने अपने बेटे के शव को खोला और निराशा के एक पल में उसी रस्सी से खुद की जान ले ली।
अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने न्यूज आउटलेट को बताया, "हमने लड़के की मां के बयान के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। हम उन परिस्थितियों की पुष्टि कर रहे हैं जिनके कारण यह घटना हुई।"