Maharashtra News: भांजी ने भागकर प्रेमी से की शादी, नाराज मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिला दिया जहर

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी सगी भांजी की शादी के रिसेप्शन में मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में जहर मिला दिया। वह उसकी शादी के खिलाफ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहर मिलाते समय कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। लड़की ने अपने प्रेमी से शादी की थी, जिससे वह नाराज था

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra News: भांजी की शादी में मामा ने मेहमानों के लिए बनाए गए खाने में जहर मिला दिया

Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स अचानक अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में घुस आया और वहां मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में जहर मिला दिया। हैरान करने वाला यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले का है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में इसलिए जहर मिला दिया क्योंकि वह उसकी शादी के खिलाफ था। पुलिस ने बुधवार (8 जनवरी) को बताया कि हालांकि, किसी भी व्यक्ति ने उस खाने को नहीं खाया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

खाने के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह घटना मंगलवार (8 जनवरी) दोपहर पन्हाला तहसील के उतरे गांव में हुई। जहर मिलाते समय कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पन्हाला थाने के सब-इंस्पेक्टर महेश कोंडुभैरी ने बताया कि पन्हाला पुलिस ने उतरे गांव निवासी महेश पाटिल नामक व्यक्ति के खिलाफ लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला का मामा है।

मामा के पास ही रहती थी लड़की


पुलिस के अनुसार, लड़की मामा के घर में पली-बढ़ी थी। कोंडुभैरी ने बताया, "लड़की हाल में गांव के एक युवक के साथ भाग गई थी और उससे शादी कर ली थी। हालांकि, यह पाटिल को स्वीकार्य नहीं था, इसलिए वह मंगलवार को एक विवाह हॉल में आयोजित शादी के रिसेप्शन समारोह में घुस गया। इसके बाद उसने मेहमानों के लिए तैयार किए जा रहे खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया।"

सब-इंस्पेक्टर महेश कोंडुभैरी ने बताया कि जब आरोपी मामा पाटिल खाने में जहरीला पदार्थ मिला रहा था, तो उसके आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। लोगों ने उसे पकड़ भी लिया, लेकिन बाद में वह वहां से भाग गया।

आरोपी की तलाश जारी

कोंडुभैरी ने बताया, "वह मौके से भाग गया। हमने उसके खिलाफ धारा 286 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाही), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।"

उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि जिस खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था, उसे किसी ने नहीं खाया। उसके सैंपल फोरेंसिक लैब में भेज दिए गए हैं। फिलहाल, रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

इससे पहले मराठवाड़ा में हाल ही में एक लड़के से दोस्ती से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन को खाई में धकेल कर मार डाला था। ऑनर किलिंग की इस घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने संदिग्ध चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान नम्रता गणेशराव शेरकर (17) और उसके आरोपी चचेरे भाई ऋषिकेश उर्फ ​​वैभव तानाजी शेरकर (25, वडडगांव) के रूप में हुई है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 08, 2025 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।