India-Maldives Spat: भारत और मालदीव के बीच जारी विवाद में अब मालदीव की टूरिज्म इकॉनमी पर झटका दिखने लगा है। दोनों देशों के बीच तनाव के चलते ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट की बुकिंग रद्द कर दी थी और फ्लाइट की बुकिंग भी बंद कर दी थी। अब मालदीव्स की ट्रैवल बॉडी ने आज 9 जनवरी को ईजमायट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी से आग्रह किया है कि वे अपने फैसले को बदल दें। मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (MATATO) का कहना है कि दोनों देशों को आपस में जोड़ने वाली डोर राजनीति से परे है। मालदीव की ट्रैवल बॉडी का कहना है कि दोनों देशों के टूर ऑपरेटर्स सिर्प कारोबारी सहयोगी नहीं हैं बल्कि भाई-बहन की तरह हैं।
'बिना भारत के नहीं फलेगा मालदीव का टूरिज्म सेक्टर'
ट्रैवल बॉडी के अध्यक्ष अब्दुल्ला घियास का कहना है कि मालदीव के टूरिज्म सेक्टर की सफलता में इंडियन मार्केट अनिवार्य शक्ति बनी हुई है यानी कि बिना भारत के मालदीव का टूरिज्म सेक्टर फल-फूल नहीं सकता। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भारतीय पर्यटकों से मालदीव के गेस्ट हाउस और छोटे-मंझले आकार की कंपनियों (SME) को बड़ा सपोर्ट मिलता है। ऐसे में उन्होंने निशांत से अनुरोध किया है कि सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देने, किसी भी गलतफहमी को दूर करने और मालदीव के लिए EaseMyTrip उड़ानों को फिर से खोलने में सहायता और समर्थन चाहते हैं।
टूरिज्म सेक्टर कितना अहम है मालदीव के लिए
मालटीव की ट्रैवल बॉडी के मुताबिक उनके देश के लिए टूरिज्म सेक्टर लाइफलाइन की तरह है। मालदीव की जीडीपी में इसकी दो-तिहाई से अधिक हिस्सेदारी है और यह मालदीव के करीब 44 हजार नागरिकों को रोजगार मुहैया कराता है। ट्रैवल बॉडी के मुताबिक ऐसे में पर्यटन को झटका लगता है तो मालदीव की अर्थव्यवस्था और कई लोगों की जिंदगियों पर गंभीर रूप से असर पड़ेगा।