Migraine: माइग्रेन सिर में बार-बार होने वाला तेज दर्द है। जिसमें खासतौर से सिर के आधे हिस्से में दर्द होता है। माइग्रेन का दर्द कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक रह सकता है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। जिस इंसान को माइग्रेन की समस्या होती है, वो हर वक्त सर दर्द से परेशान रहता है। कभी-कभी तो दर्द इतना ज्यादा होता है, जिसमें मतली और उल्टी तक हो जाती है। माइग्रेन का दर्द कई अन्य बीमारियों को जन्म देता है। जिसमें दिमाग को कमजोर पड़ना, याददास्त के साथ-साथ सोचने की क्षमता कम होना शामिल है।