Migraine Headache: आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सिर दर्द की समस्या आम हो गई है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन तनाव पूर्ण काम के माहौल और लंबे समय तक तनाव के साथ काम करने की स्थिति में बहुत से लोग सिरर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन जब आधा सिर दर्द करें या आम सिर दर्द के मुकाबले ज्यादा तेज सिरदर्द हो यह गंभीर समस्या बन सकती है। यह माइग्रेन के लक्षण हो सकते हैं। माइग्रेन के समय तेज सिरदर्द के साथ मितली, तेज रोशनी या आवाज के प्रति संवेदनशीलता, धुंधलापन जैसी समस्याएं एक साथ होती है। जब माइग्रेन (Migraine) अटैक होता है तो इसे ठीक करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।