निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स आज 29 सितंबर को फेरबदल से गुजरने वाला है। अब मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा होंगे। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प बाहर हो जाएंगे। बदलाव 30 सितंबर 2025 से लागू होंगे। NSE की ओर से निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में साल में दो बार- मार्च और सितंबर में बदलाव किए जाते हैं। ये बदलाव पिछले 6 महीनों के एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के बेसिस पर होते हैं।