Get App

Vodafone Idea News: वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में संशोधित याचिका दाखिल की, एजीआर बकाया पर इंटरेस्ट और पेनाल्टी माफ करने की गुजारिश की

Vodafone Idea News: वोडाफोन आइडिया की इस नई याचिका में उसकी पहले की याचिका से फर्क है, जिसमें उसने सिर्फ एजीआर लायबिलिटीजी के दोबारा कैलकुलेशन पर जोर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को कंपनी की याचिक सुनवाई के लिए 6 अक्टूबर तक टाल दी थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:48 PM
Vodafone Idea News: वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में संशोधित याचिका दाखिल की, एजीआर बकाया पर इंटरेस्ट और पेनाल्टी माफ करने की गुजारिश की
VIL पर एजीआर का करीब 83,400 करोड़ रुपये बकाया है। पेमेंट की 18000 करोड़ रुपये की सालाना किस्त का पेमेंट मार्च में शुरू होना है।

वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में संशोधित याचिका फाइल की है। इसमें कंपनी ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) पर इंटरेस्ट और पेनाल्टी माफ करने की गुजारिश की है। उसने एजीआर लायबिलिटीज के दोबारा कैलकुलेशन का भी अनुरोध किया है। उसने पहले के मामलों का हवाला दिया है, जिनमें ऐसी मांग मान ली गई थी।

पहले की याचिका और नई याचिका में एक बड़ा फर्क

Vodafone Idea (VIL) की इस नई याचिका में उसकी पहले की याचिका से फर्क है, जिसमें उसने सिर्फ एजीआर लायबिलिटीजी के दोबारा कैलकुलेशन पर जोर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को कंपनी की याचिक सुनवाई के लिए 6 अक्टूबर तक टाल दी थी। इस बारे में कंपनी को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

केंद्र ने कहा कि वह वोडोफोन के अनुरोध का विरोध नहीं करती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें