वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में संशोधित याचिका फाइल की है। इसमें कंपनी ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) पर इंटरेस्ट और पेनाल्टी माफ करने की गुजारिश की है। उसने एजीआर लायबिलिटीज के दोबारा कैलकुलेशन का भी अनुरोध किया है। उसने पहले के मामलों का हवाला दिया है, जिनमें ऐसी मांग मान ली गई थी।