EMS Stocks : ट्रंप के विदेशी इलेक्ट्रिक समानों पर टैरिफ लगाने के संकेत से आज के कारोबारी सत्र में EMS सेक्टर के शेयर टूटे हैं। इंट्रा डे में डिक्सन टेक 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर्स बना। साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और KAYNES टेक में भी 2-3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। क्यों टूट रहे हैं EMS शेयर ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि ट्रंप की नजर अब सेमिकंडक्टर पर है। इससे EMS कंपनियों के लिए खतरा है।