Get App

Yes Bank Shares: दिवाली तक कहां जाएगा यस बैंक का शेयर? खरीदें, बेचें या करें अभी करें होल्ड?

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर सोमवार 29 सितंबर को 0.30 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 21.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव 10 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:37 PM
Yes Bank Shares: दिवाली तक कहां जाएगा यस बैंक का शेयर? खरीदें, बेचें या करें अभी करें होल्ड?
Yes Bank Share: जून तिमाही तक, यस बैंक के पास 62 लाख से अधिक रिटेल शेयरधारक थे

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर सोमवार 29 सितंबर को 0.30 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 21.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव 10 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है।

हाल ही में यस बैंक को लेकर कई पॉजिटिव खबरें देखने को मिली। जापान की दिग्गज बैकिंग फर्म, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 24.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही SMBC अब यस बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है।

इसके अलावा चार घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने हाल ही यस बैंक की रेटिंग को बढ़ाकर अब 'AA-' कर दिया है। इसमें क्रिसिल, ICRA, इंडिया रेटिंग्स और केयर शामिल हैं। यह मार्च 2020 के बाद यस बैंक की सबसे ऊंची क्रेडिट रेटिंग है।

हालांकि इसके बावजूद इसके शेयरों का भाव अभी भी इसके 404 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 95 फीसदी नीचे हैं। कई निवेशक अभी इस शेयर में ऊंचे भाव पर खरीदारी कर फंसे हुए है। ऐसे ही एक निवेशक हैं हरीश, जो महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें