Get App

IIP Growth: अगस्त में 4% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, माइनिंग और बिजली ने दी रफ्तार

IIP Growth: भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) अगस्त 2025 में 4% बढ़ा। माइनिंग और बिजली उत्पादन ने तेजी दिखाई, जबकि मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी रही। निवेश से जुड़े सेक्टर मजबूत दिखे, लेकिन खपत वाली कैटेगरी में कमजोरी बनी रही। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:46 PM
IIP Growth: अगस्त में 4% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, माइनिंग और बिजली ने दी रफ्तार
बिजली उत्पादन भी बेहतर हुआ और 3.7% से बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया,

IIP Growth: भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) अगस्त 2025 में 4% बढ़ा, जो जुलाई के 3.5% से ज्यादा है। यह दिखाता है कि इंडस्ट्रियल एक्टिविटी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सबसे बड़ा उछाल माइनिंग सेक्टर में आया, जहां जुलाई में 7.2% की गिरावट के बाद अगस्त में 6% की मजबूती दर्ज की गई। बिजली उत्पादन भी बेहतर हुआ और 3.7% से बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया, जिससे फैक्ट्री और कमर्शियल एक्टिविटी को सहारा मिला।

मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। जुलाई में जहां यह 6% बढ़ा था, अगस्त में यह 3.8% पर आ गया। यानी कुछ सेक्टर तेज चल रहे हैं, जबकि कुछ में सुस्ती बनी हुई है।

निवेश में तेजी, खपत में कमजोरी

प्रोडक्शन बास्केट में प्राइमरी गुड्स 5.2% बढ़े, कैपिटल गुड्स 4.4% चढ़े और इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स में सबसे ज्यादा 10.6% की वृद्धि हुई। इससे साफ है कि निवेश से जुड़ी एक्टिविटी मजबूत बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें