IIP Growth: भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) अगस्त 2025 में 4% बढ़ा, जो जुलाई के 3.5% से ज्यादा है। यह दिखाता है कि इंडस्ट्रियल एक्टिविटी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सबसे बड़ा उछाल माइनिंग सेक्टर में आया, जहां जुलाई में 7.2% की गिरावट के बाद अगस्त में 6% की मजबूती दर्ज की गई। बिजली उत्पादन भी बेहतर हुआ और 3.7% से बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया, जिससे फैक्ट्री और कमर्शियल एक्टिविटी को सहारा मिला।