Valentine Day Scam: कहीं सच्चे प्यार के नाम पर लग ना जाए चूना, वेलेंटाइन डे पर ऑनलाइन डेटिंग वाले रहें सावधान!

Valentine Day Scam: अगर डेटिंग ऐप पर किसी के राइट स्वैप करते ही आपके दिल की घंटी बज रही है तो एक पल के लिए रुक जाएं। एक स्टडी के मुताबिक इन दिनों लोग एआई जेनरेटेड इमेजेस और कंटेट की मदद से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में प्यार की तलाश में आप कहीं गलती से मिस्टेक ना कर दें-

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
प्यार लोगों को अंधा कर देता है लेकिन इस सदी में ऑनलाइन डेटिंग वाले ज्यादा सावधान रहें

Valentine Day Scam:कुछ-कुछ होता हैअगर 2024 में रिलीज हुई होती तो राहुल प्यार दोस्ती है नहीं बल्कि प्यार ठगी है कहता। सिचुएशनशिप (SituationShip),  फ्रेंड्स विद बेनिफिट, ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating), इनसिक्योरिटी और शो ऑफ कल्चर के भंवर से तो राहुल-अंजलि-टीना भी नहीं बच पाते। AI टूल्स की मदद से तो आप किसी को भी बेवकूफ बना सकते हैं। वो दौर गया जब आप डिजिटली इलिटरेट होकर जी सकते थे। अब तो ये किसी बड़े रिस्क से कम नहीं है। एक रूसी आदमी अचानक से तब पॉपुलर हो गया जब उसने बताया कि ChatGPT की मदद से उसे अपनी फ्यूचर वाइफ मिली। McAfee ने ऐसे में AI टूल्स, ऑनलाइन डेटिंग और इसकी वजह से बढ़ रहे रोमांस स्कैम (Fake Lover) पर एक स्टडी की। ये स्टडी हर उस युवा ये लिए जरूरी है जो कैजुअल डेटिंग (Casual Dating) के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है।

Valentine Day पर फेक प्रोफाइल्स से रहें सावधान

McAfee की दूसरी वार्षिक रिपोर्ट Modern Love में पाया गया कि 39 प्रतिशत भारतीयों के मुताबिक उनके लव इंटरेस्ट स्कैमर निकले। 7 देशों के 7000 लोगों पर ये स्टडी की गई। भारत, अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और जापान के लोग इस स्टडी में शामिल हुए। “Modern Love” रिसर्च के मुताबिक 77 प्रतिशत भारतीयों ने फेक प्रोफाइल्स और फोटोज को डेटिंग वेबसाइट और सोशल मीडिया पर देखा है। इनमें से कुछ तस्वीरें AI जेनरेटेड भी थीं।

Valentine Day पर AI से लिखवाए जा रहे मैसेज

26 प्रतिशत लोगों को कहना था कि जब वो अपने लव इंटरेस्ट से बात कर रहे थे तो उन्हें पता चला कि ये कोई इंसान नहीं बल्कि एक AI जेनरेटेड बॉट है। स्टडी में ये भी पता चला कि 65 प्रतिशत भारतीय डेटिंग ऐप के लिए कंटेट और फोटोज जेनरेट करने के लिए AI और ChatGPT की मदद लेते हैं।

Valentine Day पर पार्टनर को इंप्रेस करने के चक्कर में कर ना दें गलती


आलम ये है कि लोगों को सच्चे प्यार के नाम पर इतनी निराशा हाथ लग गई है कि 56 प्रतिशत भारतीय AI की मदद से अपने करीबियों को मैसेज लिखेंगे। उनके मुताबिक ऐसा करने से उनके भीतर कॉन्फिडेंस बढ़ता है। 60 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अगर उन्हें ये पता लग जाए कि उनके लिए भेजा गया मैसेज AI ने जेनरेट किया है तो इससे उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचेगी।

प्यार से कर सकता है AI खिलवाड़

McAfee के Chief Technology Officer स्टीव ग्रोबमैन के मुताबिक एआई की संभावनाएं अनंत हैं और इसके खतरे भी। जो लोग बातचीत शुरू करने से कतराते हैं और जिनके पास सही मैसेज को तैयार करने के लिए समय की कमी है और जिन्हें अपनी फोटोज पर कॉन्फिडेंस नहीं हैं। तो ऐसे में एआई ऑनलाइन डेटिंग के रोमांच को बढ़ा देता है।

Valentine’s Day 2024: आज है वैलेंटाइन डे, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत, युवाओं के बीच क्यों है फेमस

प्यार में फंसकर हो सकते हैं स्कैम का शिकार

रिसर्च के मुताबिक वेलेंटाइन डे से संबंधित घोटालों की वजह से हर जगह चाहे वो ऑनलाइन डेटिंग ही क्यों ना हो सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमें वैलेंटाइन संबंधित मैलवेयर में 25% की वृद्धि, खतरनाक URL में 300% और तरह-तरह के रोमांस-थीम वाले स्पैम और ईमेल घोटालों में 400% की वृद्धि हुई है।

Happy Valentine's Day 2024: भेजें ये SMS या WhatsApp, प्यार जताने का ये है बेस्ट तरीका

साइबर क्राइम कर सकता है वेलेंटाइन डे को खराब

ग्रोबमैन ने कहा कि हम लोगों को रोमांस की भावनाओं पर थोड़ा काबू रखने। अपनी जरूरी और गुप्त जानकारी ऑनलाइन शेयर ना करने, थोड़ा सोच समझ कर कदम उठाने की सलाह देते हैं। अपनी गोपनीयता, पहचान और पर्सनल जानकारी की सेफ्टी के लिए सही टूल का उपयोग करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 12:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।