मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी से चार दिन पहले मंगलवार को एक 20 साल लड़की की उसके ही पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना इसलिए हुई, क्योंकि लड़की किसी और से शादी करना चाहती थी। आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की पहचान तनु गुर्जर के रूप में की गई है, जिसने अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की इच्छा जताते हुए अपने परिवार की तरफ से तय की गई शादी का खुलतौर से विरोध किया था।
लड़की की सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज था पिता
यह हत्या मंगलवार शाम करीब 9 बजे ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में हुई। आरोपी, महेश गुर्जर, कथित तौर पर उस दिन अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से गुस्सा हो गया, उसने देशी कट्टे से बेहद पास से उसे गोली मार दी।
इतना ही नहीं तनु के चचेरे भाई, राहुल भी कथित तौर पर इस वारदात में शामिल था और बाद में उसने भी लड़की पर गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई।
पीड़िता के अपलोड किए गए एक वीडियो के बाद कार्रवाई के बाद पुलिस मौके पर मौजूद थी। उसने घर पर रहने से इनकार कर दिया था और वन-स्टॉप सेंटर में ले जाने का अनुरोध किया था। वन-स्टॉप सेंटर सरकार की एक पहल है, जिसका मकसद हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सुरक्षा देना था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, उसके पिता ने उससे अकेले में बात करने पर जोर दिया और दावा किया कि वह उसे इसके लिए राजी कर सकता है।
पिता गिरफ्तार और चचेरा भाई फरार
देशी बंदूक से लैस आरोपी ने कथित तौर पर अपनी बेटी के सीने में गोली मार दी। उसके चचेरे भाई ने भी कथित तौर पर गोलियां चलाईं जो पीड़िता के माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच में लगीं। तनु तुरंत गिर गई और मर गई।
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मौके पर मौजूद पुलिस और परिजनों पर भी हथियार तान दिए। पुलिस ने आगे का नतीजा भुगतने की धमकी देकर पिता को काबू में किया और गिरफ्तार कर लिया, वहीं चचेरा भाई पिस्तौल लेकर भागने में सफल रहा।
यह हत्या ऐसे समय हुई, जब घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थीं, जो 18 जनवरी को तय थी।
पुलिस के मुताबिक, महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या का हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच जारी है, पुलिस पीड़ित के सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा कर रही है।