मध्य प्रदेश के देवास शहर में अपनी लिव-इन-पार्टनर की तरफ से शादी के लिए दबाव झेल रहे एक शादीशुदा व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी और उसके शव को फ्रिज में रख दिया, जिसका पता आठ महीने बाद चला। साड़ी पहने महिला का क्षत-विक्षत शरीर, उसके हाथ गले में फंदा बंधा हुए था और उस पर आभूषण थे। पुलिस को शुक्रवार को एक घर में एक रेफ्रिजरेटर के अंदर ये शव मिला, जिसे आरोपी संजय पाटीदार ने किराए पर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पिछले साल जून में पिंकी प्रजापति की हत्या कर दी थी। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पिछले पांच साल से उज्जैन के रहने वाले पाटीदार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी।
बताया गया कि महिला पाटीदार से उससे शादी करने के लिए कह रही थी इसी वजह से उसने अपने दोस्त की मदद से उसकी हत्या कर दी।
न्यूज एजेंसी PTI ने देवास के SP पुनीत गेहलोत के हवाले से बताया, "महिला की उम्र 30 साल के आसपास है। हमें शक है कि जून 2024 में उसकी हत्या कर दी गई। दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को बुलाया जिसने घर का सिर्फ एक हिस्सा खोला।"
उन्होंने आगे कहा, "महिला का शव रेफ्रिजरेटर में मिला, जिसके शेल्फ हटा दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सतर्क कर दिया।"
गहलोत ने कहा, घर के मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव हैं, जो इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पाटीदार ने जून 2023 में श्रीवास्तव से घर किराए पर लिया था।
घर खाली करने के बाद भी रखा था सामान
एक साल के बाद, पाटीदार ने घर खाली कर दिया, लेकिन उन्होंने अपना सामान मास्टर बेडरूम और एक स्टडी रूम में रखा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पाटीदार ने श्रीवास्तव को सूचित किया था कि यह हिस्सा वह बाद में खाली कर देंगे।
पुलिस अधिकारी अमित सोलंकी ने PTI को बताया, “पाटीदार कभी-कभार घर आते थे। हाल ही में मौजूदा किरायेदार ने मकान मालिक से घर के इस हिस्से का ताला खोलने को कहा। मकान मालिक ने घर का यह हिस्सा किरायेदार को दिखाया, लेकिन फिर से ताला लगा दिया, क्योंकि पाटीदार का सामान अंदर था और बुधवार को बिजली भी काट दी।"
सोलंकी ने कहा कि शव तब मिला जब बिजली कटने पर रेफ्रिजरेटर ने काम करना बंद कर दिया और आस पड़ोस में दुर्गंध फैलने लगी।