Ujjain: डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची के पैर खराब, धरने पर बैठा पिता, सीएम मोहन से कर रहे कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश के उज्जैन से डॉक्टर की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 8 साल की बच्ची का डॉक्टर ने ऐसा इलाज किया की बच्ची का पैर ही खराब हो गया। अब इसको लेकर बच्ची के पिता डॉक्टर के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाकर धरने पर बैठा गए हैं और सीएम मोहन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
डॉक्टर के खिलाफ उज्जैन के टावर चौक धरने पर बैठा बच्चे का परिवार

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से डॉक्टर की लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर ने 8 साल की बच्ची का ऐसा इलाज किया की बच्ची का पैर ही खराब हो गया। अब इस मसले को लेकर बच्ची के पति सोहन कुशवाहा अपनी 8 साल की बच्ची के साथ उज्जैन के टावर चौक पर डॉक्टर के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाकर धरने पर बैठा गए हैं और सीएम मोहन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

दरअसल पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिता सोहन कुशवाहा ने बताया है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी बेटी को पैर में मामूली चोट आई थी जिसका इलाज कराने के लिए वह उज्जैन के बुधवारिया क्षेत्र में स्थित चैरिटेबल हॉस्पिटल गए थे। यहां पर डॉ आलोक सोनी ने चोट का इलाज करते हुए बेटी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया और इलाज में ऐसी दवाइयां लिख दी जिसकी वजह से आज मेरी बच्ची का दायां पैर पूरी तरह खराब हो गया है।

पिता की प्रतिज्ञा, जब तक शरीर में प्राण है धरने पर बैठा रहूंगा


इस पूरे मामले को लेकर बच्ची के पिता सोहन कुशवाहा ने बताया कि पिछले डेढ़ से न्याय के लिए दर–दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। तब परेशान होकर वह अपनी बच्ची के साथ उज्जैन के टावर चौक पर धरना करने पर मजबूर हुए हैं। उनका यह भी कहना है कि मैं धरने पर तब तक बैठे रहूंगा जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेंगे। मेरी यह मांग है कि डॉ आलोक सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर अशोक पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ पटेल ने बताया है कि इस घटना में दो बार जांच हो चुकी है जिसमें से एक बार उज्जैन एसडीएम द्वारा जांच की गई है। डॉ पटेल ने बताया कि जांच में पाया गया कि डॉक्टर आलोक सोनी द्वारा जो इलाज किया गया था वह सही था लेकिन परिवार वाले इस रिपोर्ट को मानने को तैयार नहीं हैं।

सीएम मोहन से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील

वहीं दूसरी तरफ बच्ची के पिता ने बताया कि काफी गुहार लगाने के बाद एक जांच कमेटी बैठी थी लेकिन उन डॉक्टरों ने जांच रिपोर्ट में बताया कि डॉ आलोक सोनी ने बच्ची का सही इलाज किया है। जबकि बच्ची के पिता का कहना है कि डॉ. आलोक ने ही मेरी बच्ची का इलाज किया है जिससे बच्ची के पैर खराब हुए हैं। इसके साथ ही सोहन कुशवाहा सीएम मोहन यादव से भी अपील कर रहे हैं कि डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढे़ें: Noida Expressway: नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटेगी वाहनों की रफ्तार, जानिए कितनी होगी नई स्पीड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 28, 2024 4:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।