नारायण कार्तिकेयन। यह ऐतिहासिक नाम शायद आप में से कई सारे लोगों के लिए अनसुना हो सकता है। अगर आप इस नाम से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें कि नारायण कार्तिकेयन भारत के सबसे पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। नारायण कार्तिकेयन का जन्म तमिलानडु में हुआ था। साल 2010 में नारायण को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है। ये रही उनके फॉर्मूला वन ड्राइव की बात। लेकिन क्या आफ जानते हैं कि नारायण कार्तिकेयन मौजूदा समय में एक बेहद ही कामयाब बिजनेसमैन भी हैं।
नारायण कार्तिकेयन हैं ऑटो कंपनी के मालिक
साल 2020 में नारायण ने DriveX नाम से एक कंपनी लॉन्च की। लॉन्च के ठीक दो साल बाद 2022 में कंपनी की अनुमानित वैल्यूएशन 178 करोड़ रुपये थी। इस कंपनी को दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस (TVS) का सपोर्ट भी मिला। अपने इस बिजजनेस की शुरुआत इन्होंने रेसिंग से रिटायरमेंट के बाद की थी। साल 2022 में टीवीएस ने उनकी कंपनी की 48 फीसदी हिस्सेदारी को खरीद लिया था। जिसकी वैल्युएशन 85.4 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से कार्तिकेयन के कंपनी की वैल्यू 178 करोड़ रुपये हो जाती है।
नारायण कार्तिकेयन की कंपनी DriveX एक तरह के सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत टूव्हीलर ऑफर करती है। इसके अलावा यह कंपनी अपने टूव्हीलर्स को बेचती भी है। 2020-2021 में कंपनी का टर्नओवर 47.98 लाख रुपए था। लेन-देन के दौरान कंपनी का विस्तार पांच शहरों में हुआ। यह अपने तरह का पहला डिजिटल बिजनेस सेट अप भी है।
कार्तिकेयन के बारे में और डिटेल
कार्तिकेयन का पूरा नाम राम नारायण कार्तिकेयन है। उनका जन्म 14 जनवरी, 1977 को हुआ था। कार्तिकेयन फॉर्मूला वन रेस में हिस्सा लेने वाले पहले बारतीय के तौर पर जाने जाते हैं। इससे पहले उन्होंने A1GP, ब्रिटिश F3, निसान की वर्ल्ड सीरीज, AutoGP, फॉर्मूला एशिया, ब्रिटिश फॉर्मूला फोर्ड और ओपल में कई रेस जीती हैं। कार्तिकेयन ने ब्रिटिश फॉर्मूला फोर्ड विंटर सीरीज और फॉर्मूला एशिया चैंपियनशिप में भी जीत हासिल की है। उन्होंने 2005 में अपना फॉर्मूला वन डेब्यू किया। वह दो साल के लिए विलियम्स टीम के लिए टेस्ट ड्राइवर थे।