New Delhi Railway Station stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार (15 फरवरी) रात हुई भगदड़ के बाद से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदेश 26 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भगदड़ की घटना तब हुई जब कुछ यात्री पैदल पार पथ से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।