Get App

Delhi stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब इतने तारीख तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, भगदड़ के बाद लिया गया फैसला, 18 की मौत

Delhi Railway Station Stampede: रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात में मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री पैदल पार पथ से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे

Akhileshअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 12:47 PM
Delhi stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब इतने तारीख तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, भगदड़ के बाद लिया गया फैसला, 18 की मौत
Delhi Railway Station Stampede: रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात में मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई

New Delhi Railway Station stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार (15 फरवरी) रात हुई भगदड़ के बाद से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदेश 26 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भगदड़ की घटना तब हुई जब कुछ यात्री पैदल पार पथ से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत होने के बाद स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। रविवार को भी स्टेशन पर काफी भीड़ रही और हजारों यात्रियों को भारी भीड़ के बीच ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

अधिकारी ने कहा, "हमने बैरिकेड्स लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रख रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।

परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें