Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पेट्रोल की कीमतों को लेकर एक बयान दिया है। जिससे किसान से लेकर कार चालक तक खुश नजर आ रहे हैं। गडकरी ने कहा कि अगर हम 60 फीसदी इथेनॉल (Ethanol) और 40 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) का इस्तेमाल करें तो पेट्रोल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे प्रदूषण का खात्मा करने में तो मदद मिलेगी। इसके साथ ही फ्यूल इंपोर्ट को भी कम किया जा सकेगा।