Get App

पेट्रोल की कीमत हो जाएगी सिर्फ 15 रुपये, नितिन गडकरी ने दिया यह नया फॉर्मूला

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि अगर हम 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करें तो पेट्रोल का भाव 15 रुपये प्रति लीटर हो सकता है। इससे फ्यूल इंपोर्ट भी कम होगा और पैसा किसानों के घर जाएगा। जिससे किसान खुशहाल होंगे और देश के किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे

Curated By: Jitendra Singhअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 10:12 AM
पेट्रोल की कीमत हो जाएगी सिर्फ 15 रुपये, नितिन गडकरी ने दिया यह नया फॉर्मूला
Nitin Gadkari ने कहा कि मौजूदा समय में फ्यूल इंपोर्ट 16 लाख करोड़ रुपये का है। इथेनॉल के इस्तेमाल से इसे कम किया जा सकता है

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पेट्रोल की कीमतों को लेकर एक बयान दिया है। जिससे किसान से लेकर कार चालक तक खुश नजर आ रहे हैं। गडकरी ने कहा कि अगर हम 60 फीसदी इथेनॉल (Ethanol) और 40 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) का इस्तेमाल करें तो पेट्रोल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे प्रदूषण का खात्मा करने में तो मदद मिलेगी। इसके साथ ही फ्यूल इंपोर्ट को भी कम किया जा सकेगा।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि किसान अब अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जा दाता भी बनेगा। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी (Toyota Company) की गाड़ियों को लॉन्च कर रहा हूं। ये सभी गाड़ियां किसानों की ओर से तैयार इथेनॉल पर चलेंगी। 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली, उसका एवरेज पकड़ा जाएगा तो पेट्रोल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

किसानों की बढ़ेगी कमाई

गडकरी ने बताया कि मौजूदा समय में फ्यूल इंपोर्ट 16 लाख करोड़ रुपये का है। अगर इसे कम किया जा सकेगा तो ये पैसा बाहर भेजने की बजाय किसानों के घर जाएगा। उन्होंने कहा कि जब इथेनॉल से गाड़ियां चलेंगी तो कम खर्च की वजह से जनता का भला होगा, किसानों का भी भला होगा। दरअसल, इथेनॉल का उत्पादन गन्ने से होता है। भारत में लाखों गन्ना किसान हैं। जिनकी रोजी-रोटी का जरिया यही है। इससे किसानों को फायदा होगा। बता दें कि नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये के 11 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए इन बातों का जिक्र किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें