Covid-19: BA.4 और BA.5 से बचना है मुश्किल! ओमीक्रोन के ये सब-वेरिएंट्स हैं बेहद खतरनाक

Omicron BA.4 And BA.5 Sub-Variant: अगर आप अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार नहीं हुए हैं तो यह अच्छी बात है। हालांकि एक्पर्ट्स का मानना है कि ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं

अपडेटेड Jul 15, 2022 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
एंटीबॉडी बन चुके लोगों को भी BA.5 अपनी चपेट में ले रहा है।

Omicron BA.4 And BA.5 Sub-Variant: भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है। बेशक देश में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) में नए मामलों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन कोरोना के नए-नए वेरिएंट तेजी से पांव पसार रहे हैं। कुछ दिनों पहले कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 मिले थे। अब ये सबसे ज्यादा घातक होते जा रहे हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि वैक्सीन ले चुके लोगों में भी इस सब वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है।

कई ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि उन्‍होंने वायरस से बचने के लिए कुछ नहीं किया। फिर भी संक्रमित नहीं हुए। ऐसे लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। उन भ्रम ओमीक्रोन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट्स तोड़ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट्स कोविड-19 के सबसे आसानी से फैलने वाले स्‍ट्रेन्‍स हैं। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, BA.5 तो एक ऐसा सब-वेरिएंट है जो कोरोना संक्रमित मरीज को कुछ हफ्तों के बाद फिर से अपनी चपेट में ले सकता है। भारत, चीन, इटली, अमेरिका, यूके समेत कई देशों में BA.5 के केस सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इन देशों में BA.4 और BA.5 का कहर जारी है। आमतौर पर कहा जाता है कि एक बार किसी कोविड वेरिएंट से इन्‍फेक्‍शन हो जाए तो नैचरल इम्‍युनिटी मिल जाती है। हालांकि, ओमीक्रोन के केस में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कई रिसर्चर्स ने BA.5 को अभी तक का सबसे आसानी से फैलने वाला कोविड वेरिएंट बताया है।

Single Use Plastic Ban: थोक व्यापारियों ने रातों-रात फेंका पुराना माल, लेकिन फैसले का समर्थन, आम जनता को भी करनी होगी जेब ढीली


सब वेरिएंट BA.5 इम्युनिटी को कर देता है बेअसर

अगर आपको साल 2020 में डेल्‍टा हुआ था या पिछले साल ओमीक्रोन के BA.1 वेरिएंट से संक्रमित हुए थे। तब भी BA.5 की चपेट में आ सकते हैं। आपकी पिछली इम्‍युनिटी आपको लेटेस्‍ट स्‍ट्रेन से नहीं बचा पाएगी। अमेरिकी एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसे लोगों की संख्‍या बढ़ रही है, जो BA.2 से संक्रमित हुए थे। कुछ हफ्तों के बाद वो फिर से संक्रमित हो गए। ऐसे में निश्चित तौर पर यह BA.4 या BA.5 है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 15, 2022 8:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।