Omicron India Live Updates: देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 18,31,000 है और वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,58,88,47,554 पहुंच गया है
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation -BMC) ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है। मुंबईकरों को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 158.46 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 12.84 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।
दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों के रुप में तैनात करेगी। इससे कोविड-19 रोगियों के प्रबंधन की निगरानी के साथ कोविड वैक्सीनेशन की निगरानी भी की जा सकेगी।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,684 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई है और एक्टिव मामले घटकर 78,112 हो गए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22.47 फीसदी है।
मुंबई में अब तक 127 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,149 नए मामले सामने आए हैं और 07 लोगों की मौत हो गई है। कल के मुकाबले 193 मामले अधिक आए हैं। शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 44,084 है। वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक दिन में 28 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक कुल 10,666 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 127 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है। मुंबई पुलिस में एक्टिव मामलों की संख्या 1,273 है।
महाराष्ट्र में कल ओमीक्रोन के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,824 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 53 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 38,824 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 2,67,659 है। राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं। कुल 1,860 ओमीक्रोन के मामले हो गए हैं।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,481 नए मामले सामने आए हैं और 39 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 7,303 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,42,512 है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research-ICMR) के मुताबिक, 18 जनवरी तक कुल 70,74,21,650 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 18 जनवरी को 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
देश में आज कल के मुकाबले 44,952 मामले ज्यादा आए हैं
देश में आज कल के मुकाबले 44,952 मामले ज्यादा आए हैं। वहीं कल यानी 18 जनवरी को 2,38,018 नए मामले सामने आए थे।
डेली पॉजिटिविटी रेट 15.13 फीसदी हो गया है
देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,58,88,47,554 पहुंच गया है।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,88,157 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 3,55,83,039 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 4,87,202 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 18,31,000 है। ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं और 441 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 18 जनवरी को 2,38,018 नए मामले सामने आए थे और 310 लोगों की मौत हो गई थी।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।