Credit Cards

Year Ender 2023: बिना कुछ किए फेमस हो गए ये लोग, Orry से लेकर इन सेलेब्स का है नाम

Year Ender 2023: पॉपुलर लोगों में भी अलग-अलग कैटेगरी के लोग होते हैं। कुछ होते हैं जो अपनी मेहनत से नाम कमाते हैं। कुछ वो जिन्हें सभ जानते हैं लेकिन वो क्या करते हैं ये किसी को नहीं पता। बस वो आते हैं और पब्लिक कहती है कि उसने उन्हें देखा है। इस लिस्ट में इन दिनों टॉप कर रहे हैं ऑरी। देखिए और कौन है इस लिस्ट में शामिल-

अपडेटेड Dec 31, 2023 पर 6:29 PM
Story continues below Advertisement
Orry जैसे सेलेब्स का होना क्यों है खतरनाक

Year Ender 2023: दुनिया में लोगों की एसी प्रजातियां हैं जो जिंदगी में नाम, पैसा और इज्जत तो कमाना चाहती हैं लेकिन उनके पास कोई काम नहीं या यों कह लीजिए कि वो काम ही नहीं करना चाहते हैं। वैसे ऐसे लोगों का अपनी पहचान बनाना ही काफी मुश्किल काम है। फिर भी सोशल मीडिया के कई लोग फेमस हैं क्यों हैं किसलिए हैं कोई नहीं जानता बस उनका नाम है। इन लोगों को आप इग्नोर नहीं कर सकते। ये उन नोटिफिकेशंस की तरह हैं जो कभी भी पॉप अप हो जाती हैं और उन्हें आप सेटिंग चेंज करने के बाद भी ठीक नहीं कर पाते।

फेमस हैं पर क्यों हैं

कुछ लोग फेमस होते हैं क्योंकि वो फेमस होते हैं। लोग उन्हें जानते हैं क्योंकि उन्हें कहीं ना कहीं पहले देखा होता है। लिस्ट बहुत लंबी है हॉलीवुड क्वीन कार्दाशियन से लेकर Boo-Boo और Zsa Zsas भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं भारत की ओर से Orry ने ये मोर्चा संभाला है। Orry यानी ऑर्हान अवात्रामणि बॉलीवुड के पसंदीदा BFF हैं। सेलेब्स के साथ सेल्फी खिंचवाने वाले ऑरी ये काम मुफ्त में नहीं करते। एक सेल्फी के लिए वो 20-30 लाख रुपए लेते हैं। तीन फोन और पांच मैनेजर वाले Orry फेमस हैं और इसलिए चर्चा में भी हैं।

उर्फी के नाम हैं ये रिकॉर्ड

दूसरा नाम है उर्फी जावेद का जो सोशल मीडिया पर Uorfi के नाम से पॉपुलर हैं। उर्फी जावेद अपनी हटकर ड्रेसिंग सेंस की वजह से जानी जाती हैं। हाल ही में अबु जानी संदीप खोसला ने उर्फी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। लिखते हैं कि आप नफरत करें या इन्हें चाहें लेकिन आप इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते। उर्फी जावेद अपने शरीर को कभी फोन, कभी तारें कभी चिथड़ों से भी ढकते हुए लोगों के बीच नजर आती हैं।

Ram Mandir: सावधान! राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड, फर्जी QR कोड़ के जरिए मांगे जा रहे पैसे, शिकायत दर्ज


बिना काम के पॉपुलर हुए ये लोग

कभी राखी सावंत का दौर था, वो मीडिया के सामने कुछ भी कह देतीं और कर देतीं, फिर क्या हर तरफ राखी का ही नाम रहता। एक दिन प्रिया प्रकाश वारियर ने आंखें मटकाईं तो अगले दिन वो वायरल हो गईं। बिगिनी शूट के भी वायरल होने की ऐसी ही कहानी है। भुवन बाम से लेकर कैरी मिनाटी भी फेमस हैं क्योंकि लोग उन्हें उनके सेंस ऑफ ह्युमर और काम की वजह से जानते हैं। वहीं Orry और Uorfi के बारे में बस लोग बात करते हैं। इनका गोल सिर्फ फेमस होना है ना कि अपनी इमेज बनाना। एक वक्त ऐसा भी आएगा जब Orry का नाम अलग से डिक्शनरी में कुछ ना करने पर भी फेमस होने के लिए शब्द के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2023 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।