पाकिस्तान की माली हालत कितनी खराब है ये तो सभी जानते हैं, कभी वहां आटा के लिए लूटपाट हो जाती है, तो कभी इसकी सरकार किसी न किसी ग्लोबल एजेंसी या देश के सामने हाथ फैलाती नजर आती है। लेकिन आपको झटका तो तब लगेगा, जब आपको पता चलेगा कि ऐसे कंगाल पाकिस्तान में भिखारी भी करोड़पति है.... इतना ही नहीं उसने 20,000 लोगों को ऐसी शाही दावत दी कि क्या कोई करोड़पति देगा... इसमें भिखारी 1.25 करोड़पति रुपए खर्च कर दिए।
दरअसल ये पूरा मामला पाकिस्तान के गुंजरावाला इलाके का है, जहां एक भिखारी परिवार की ओर से दी गई शाही दावत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये कोई शादी या बर्थडे की पार्टी नहीं, बल्कि एक बुजुर्ग महिला के देहांत के बाद दिया गया भोज था।
सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल हैं। खुद पाकिस्तानी भी ये सोच कर सोच कर परेशान हैं कि क्या सच में भीख मांगने में इतना प्रॉफिट है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये भिखारी परिवार गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास रहता है। इनकी दादी की मृत्यु के बाद, उन्होंने 40वें दिन एक दावत रखी, जिसमें उन्होंने पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हए।
करीब 20,000 लोगों की इस दावत में 1.25 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी रुपए यानि करीब 38 लाख भारतीय रुपए खर्च किए गए। इतना ही नहीं मेहमानों को वैन्यू तक पहुंचाने के लिए करीब 2000 गाड़ियां भी लगाई गई थीं।
अभी तो रुकिए शाही दावत का मैन्यू तो जान लीजिए, भिखारी परिवार ने मेहमानों लिए दोपहर के खाने में सिरी पाये, मुरब्बा और मीट के कई तरह के टेस्टी डिशेज तैयार करवाए थे। डिनर में मेहमानों के लिए मटन, नान मटर गंज (मीठे चावल) के अलावा कई तरह की मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस शाही दावत के लिए 250 बकरों की कुर्बानी भी दी गई।
इस पूरी शाही दावत के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावत का लुत्फ उठाने वाले तो जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन बाकी यूजर्स के भी बड़े ही मजेदार कॉमेंट भी आ रहे हैं।
कोई कह रहा है कि ये तो पाकिस्तान है और इसने भीख मांगना सीख लिया है, इसलिए ये कभी भूखा नहीं मर सकता है, तो ज्यादातर लोग यही जानना चाहते हैं कि आखिर भीख मांग कर इतना पैसा कैसे कमाया गया?