Credit Cards

पाकिस्तानी औरत को PUBG के जरिए हुआ यूपी के एक आदमी से प्यार, चार बच्चों के साथ नेपाल के जरिए पहुंची हिंदुस्तान

Pakistani Woman reached India: चार बच्चों की मां एक पाकिस्तानी औरत को पबजी खेलते हुए एक हिंदुस्तानी लड़के से प्यार हो गया। फिर क्या पाकिस्तान, नेपाल और हिंदुस्तान की सीमा लांघ वो ग्रेटर नोएडा जा पहुंची। रेंट के घर में वो लड़के के साथ रह रही थी कि पुलिस को भनक लग गई। महिला को उसके चार बच्चों के साथ कस्टडी में ले लिया गया है।

अपडेटेड Jul 04, 2023 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
13 मई को महिला ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया। महिला ने चार बच्चों को साथ लेकर तीन देशों की सीमा पार की और ग्रेटर नोएडा जा पहुंची।

Pakistani Woman: पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला और उसके चार बच्चों को हिरासत में ले लिया है। ये पांचों ग्रेटर नोएडा में गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे। इन्हें एक यूपी के आदमी ने पनाह दे रखी थी। महिला और पुरुष की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी पर हुई थी। पुलिस ने आदमी को भी हिरासत में ले लिया है। आदमी ग्रेटर नोएडा में एक किराए के मकान में रह रहा था। ग्रेटर नोएडा के डिप्टी कमीश्नर ऑफ पुलिस साद मियां खान ने बताया कि पाकिस्तानी औरत और स्थानीय आदमी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं चारों बच्चे पुलिस कस्टडी में है।

नेपाल को लांघकर हुई भारत में दाखिल

पाकिस्तानी औरत और हिंदुस्तानी पुरुष की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान हुई और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। महिला और पुरुष से अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस बाकि की डिटेल शेयर करेगी। लोकल पुलिस के मुताबिक औरत गैर कानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई है। इसके बाद वो बस से ग्रेटर नोएडा पहुंची।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

चारों बच्चों को लेकर यूपी में एक आदमी के घर जा पहुंची महिला

पिछले महीने ही वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में पहुंची जहां आदमी किराए के घर में रह रहा था। वो उस आदमी के साथ अपने चारों बच्चों को लेकर रह रही है। बताया जा रहा है कि रबूपुरा निवासी सचिन जमकर पबजी खेलते थे। गेम खेलने के दौरान सचिन का संपर्क पाकिस्तानी महिला से हुआ। बातचीत बढ़ती गई और दोस्ती से प्यार तक मामला जा पहुंचा। 13 मई को महिला ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया। महिला ने चार बच्चों को साथ लेकर तीन देशों की सीमा पार की और ग्रेटर नोएडा में दाखिल हुई।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।