Pakistani Woman: पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला और उसके चार बच्चों को हिरासत में ले लिया है। ये पांचों ग्रेटर नोएडा में गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे। इन्हें एक यूपी के आदमी ने पनाह दे रखी थी। महिला और पुरुष की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी पर हुई थी। पुलिस ने आदमी को भी हिरासत में ले लिया है। आदमी ग्रेटर नोएडा में एक किराए के मकान में रह रहा था। ग्रेटर नोएडा के डिप्टी कमीश्नर ऑफ पुलिस साद मियां खान ने बताया कि पाकिस्तानी औरत और स्थानीय आदमी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं चारों बच्चे पुलिस कस्टडी में है।