Get App

कौन हैं पवन साहू? जिन्हें दिया गया है इंडिया के टॉप YouTube ब्रेकआउट क्रिएटर का खिताब

इंडिया के टॉप यूट्यूब ब्रेकआउट क्रिएटर्स की लिस्ट शेयर की गई है। इश लिस्ट में पवन साहू का नाम आगे है। नंबर एक पर छाए पवन साहू एक फिटनेस ट्रेनर हैं। इसी लिस्ट में नंबर दो पर नीतू बिष्ट हैं। जानिए कौन हैं पवन साहू और कैसे इस लिस्ट में किया टॉप। पवन साहू के यूट्यूब पर 21.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 8:20 AM
कौन हैं पवन साहू? जिन्हें दिया गया है इंडिया के टॉप YouTube ब्रेकआउट क्रिएटर का खिताब
@pawan_sahu_777 इंस्टा अकाउंट से फोटोज ली गई हैं

YouTube ने हाल ही में 2023 में भारत के रहे टॉप ब्रेकआउट क्रिएटर्स की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में फिटनेस इंफ्लुएंसर पवन साहू ने टॉप किया है। साल 2023 की लिस्ट में टॉप 10 में पवन साहू, नीतू बिष्ट जिनका cute.Shivani.05 के नाम से अकाउंट है, इसके अलावा aman real dancer, Shintu Mourya, Sagar’s kitchen, Priya Biswas, Prashant Sharma एंटरटेनमेंट और Great Indian ASMR शामिल हैं। पवन साहू के यूट्यूब पर 21.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी के साथ नंबर दो पर काबिज नीतू बिष्ट के 20 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पवन साहू के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

वर्कआउट से लेकर फिटनेस तक

साहू यूट्यूब पर एक फिटनेस चैनल चलाते हैं और पिछले कुछ सालों में उनके कंटेट से लेकर फॉलोअर्स में काफी बदलाव देखने को मिला है। उनके चैनल पर पहला वीडियो चार साल पहले पोस्ट किया गया था, 2017 में वो यूट्यूब से जुड़े। उनके कई वीडियोज और शॉर्ट्स पर लाखों लाइक्स हैं। उनके ज्यादातर वीडियो चैलेंजेस और उनकी डेली रूटीन के अलावा फिटनेस और डायट प्लान को दर्शाते हैं। पवन साहू के वर्कआउट वीडियोज को भी फॉलोअर्स पसंद करते हैं।

भीलवाड़ा राजस्थान के हैं पवन साहू

उनके सभी वीडियोज हिंदी में हैं और यूट्यूब के मुताबिक पवन, भीलवाड़ा, राजस्थान से हैं। पवन साहू एक जिम भी चलाते हैं और इसके अलावा एक फिटनेस कोच भी हैं। अब तक साहू ने यूट्यूब पर 1,600 वीडियो पोस्ट किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहू 31 साल के हैं। कई रिपोर्टों का अनुमान है कि YouTube से वो 4-5 लाख रुपये प्रति महीना कमाते हैं, और एड्स और बिजनेस वेंचर्स से उन्हें हर साल 25-30 लाख रुपये की इनकम होती है। उनकी सालाना आय 60 लाख रुपये है और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें