Credit Cards

PM मोदी ने समंदर के भीतर प्राचीन द्वारका जी के किए दर्शन, स्कूबा डाइविंग का लिया आनंद, बोले- 'मैं भावविभोर हूं'

PM Modi in Dwarka: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैंने उन क्षणों का अनुभव किया जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे...मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Dwarka: पीएम मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  इस वक्त दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पीएम मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है। इस दौरान पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग भी की। उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu Bridge) का लोकार्पण किया।

लक्ष्यद्वीप के बाद पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की। उन्होंने समुद्र में डूबे पौराणिक द्वारका नगरी के अवशेष देखे। इस दौरान नेवी के जवान मुस्तैद रहे और समुद्र के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। द्वारका के पंचकूबी समुद्री तट पर संगत नारायण मंदिर के पास समुद्र में नेवी के जवानों की सतत निगरानी में पीएम ने स्कूबा डाइविंग की।

इस दौरान नेवी के जवान चाक-चौबंद सुरक्षा करते देखे गए और समुद्र तट के आसपास सतत पेट्रोलिंग करते रहे। प्रधानमंत्री के लिए समुद्र किनारे टेंट हाउस भी तैयार किया गया था। सुदामा ब्रिज के समीप इस तरह की व्यवस्था की गई, जिससे पीएम मोदी की सुरक्षा से लेकर तमाम व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।


'आज मेरा मन बहुत गदगद है...'

पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं। दशकों तक जो सपना संजोया हो और आज उस पवित्र भूमि को स्पर्श करके पूरा हुआ होगा...आप कल्पना कर सकते हैं। मेरे भीतर कितना आनंद होगा। उन्होंने कहा कि मैं आज समुद्र द्वारका के उस दर्शन से विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करके आया हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने उन क्षणों का अनुभव किया जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे...मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। 6 साल पहले मुझे इस सेतु का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये सेतु ओखा से बेट द्वारका को जोड़ेगा और द्वारकाधीश के दर्शन को आसान बनाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि जिसका सपना देखा, जिसकी आधारशिला रखी...उसको पूरा किया। यही ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन का सेवक 'मोदी की गारंटी' है। उन्होंने कहा कि जब मैंने देशवासियों को नए भारत की गारंटी दी थी तो ये विपक्ष के लोग उसकी भी मजाक उड़ाते थे। आज देखिए... लोग नया भारत बनते हुए अपनी आंखों से देख रहे हैं।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आप सभी ने आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजा तो मैं आपसे वादा करके गया था कि देश को लूटने नहीं दूंगा। कांग्रेस के समय में जो हजारों करोड़ के घोटाले होते रहते थे वो सब अब बंद हो चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।