प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जापान इंडो-पैसिफिक रीजन में स्थायित्व और सुरक्षा के अहम स्तंभों में से एक हैं। साथ ही उनकी भागीदारी शांति, स्थायित्व और समृद्धि के लिए है। पीएम मोदी ने सोमवार को जापानी भाषा के एक अग्रणी समाचार पत्र में ये बातें लिखीं। पीएम मोदी क्वाड लीडर्स (Quad leaders) की एक समिट में भाग लेने के लिए जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और उन्होंने भारत और जापान के बीच जीवंत संबंधों पर यह ओपेड लिखा है।
