Get App

Quad Summit: पीएम मोदी ने कहा, इंडो-पैसिफिक रीजन में स्थायित्व और सुरक्षा के आधार स्तंभ हैं भारत-जापान

पीएम मोदी क्वैड लीडर्स (Quad leaders) की एक समिट में भाग लेने के लिए जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और उन्होंने भारत-जापान के बीच जीवंत संबंधों पर यह ओपेड लिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 10:30 AM
Quad Summit: पीएम मोदी ने कहा, इंडो-पैसिफिक रीजन में स्थायित्व और सुरक्षा के आधार स्तंभ हैं भारत-जापान
जापान के टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करता जापान का एक प्रतिनिधिमंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जापान इंडो-पैसिफिक रीजन में स्थायित्व और सुरक्षा के अहम स्तंभों में से एक हैं। साथ ही उनकी भागीदारी शांति, स्थायित्व और समृद्धि के लिए है। पीएम मोदी ने सोमवार को जापानी भाषा के एक अग्रणी समाचार पत्र में ये बातें लिखीं। पीएम मोदी क्वाड लीडर्स (Quad leaders) की एक समिट में भाग लेने के लिए जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और उन्होंने भारत और जापान के बीच जीवंत संबंधों पर यह ओपेड लिखा है।

कोविड बाद की दुनिया में जापान के साथ भागीदारी अहम

उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा, हमारी भागीदारी शांति, स्थायित्व औ समृद्धि के लिए है। मैं अपनी खास दोस्ती के सफर की बात कर रहा हूं, जिसके 70 सुनहरे वर्ष पूरे हो गए हैं। मोदी ने कहा, भारत-जापान का नजदीकी सहयोग कोविड बाद की दुनिया में खासा अहम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें