2025 के बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण आठ दिनों के भीतर शुरू होने वाला है, जिसमें सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में कड़ा मुकाबला होगा, जो 2010 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ बना हुआ है। BJP ने सारण के RSS संघचालक सीएन गुप्ता, जो 2015 से छपरा विधानसभा क्षेत्र की बागडोर संभाल रहे हैं, उनका टिकट काटकर छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है।
