PM मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन और जस्टिन ट्रूडो सहित दिग्गज नेताओं को छोड़ा पीछे

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिश जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी है

अपडेटेड Aug 26, 2022 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता बन गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence) के सर्वे में पीएम मोदी ने दुनिया के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिश जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत दुनिया के दिग्गज राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी है। जनवरी में पीएम मोदी की अप्रूवल रेट 71 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक के 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने पर भड़के सुनील पाल, पूछा- 'क्या अब B-C ग्रेड की फिल्में करोगे?'


एक तरफ जहां दुनिया के तमाम नेताओं की साख घटी है, वहीं पीएम मोदी की साख लगातार बढ़ी है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी यह सर्वे 17 से 23 अगस्त, 2022 तक इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश की ट्रैजेक्टरीज की अप्रूवल रेटिंग पर नजर रख रहा है।

सर्वे में पीएम मोदी के बाद, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज 58 प्रतिशत रेटिंग के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

दुनिया के 22 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ 11वें स्थान पर हैं। लिस्ट में बाइडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो 39 प्रतिशत और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 38 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 26, 2022 6:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।