एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की सर्वाइकल कैंसर से मौत का दावा और कुछ वक्त बाद सोशल मीडिया पर उनके फिर से प्रकट होने के कारण इंटरनेट हो या बॉलीवुड हस्तियां सभी गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने इसे 'भद्दा', 'शर्मनाक' और 'प्रचार का निचला स्तर' करार दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे भारत सरकार के राष्ट्रीय अभियान की ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) हो सकती हैं। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) इन खबरों को खारिज कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) पर जागरुकता फैलाने के सरकार के राष्ट्रीय अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए पूनम पांडे के नाम पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का यह बयान तब आया है जब कुछ सूत्रों ने कहा कि पूनम पांडे को सर्विकल कैंसर पर जागरुकता अभियान का चेहरा बनाया जा सकता है। इस सबंध में एक्ट्रेस एवं उनकी टीम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है।
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की 'मौत' की खबर सुर्खियों में रही। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस भी छिड़ी। बाद में अभिनेत्री की मौत की खबर फर्जी निकली और यह बात सामने आई कि यह सर्वाइकल कैंसर के बारे में 'जागरूकता' के प्रसार के लिए एक्ट्रेस और उनकी टीम द्वारा किया गया एक 'स्टंट' था।
पूनम पांडे ने 3 फरवरी को अपने 'इंस्टाग्राम' पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद के जीवित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अचानक प्रकट होते हुए कहा था कि सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन दुखद रूप से जानकारी की कमी के कारण यह बीमारी हजारों महिलाओं को लील चुकी है।
पांडे की टीम ने शुक्रवार को कैंसर से उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर जारी की थी, लेकिन बाद में यह खबर झूठी और एक्ट्रेस द्वारा अपनाया एक हथकंडा निकली। पूनम ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर स्वयं के 'जिंदा' होने की घोषणा की। पांडे के मुताबिक, ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना था। हालांकि पूनम पांडे की ये हरकत सोशल मीडिया पर फैंस और पूजा भट्ट, सारा खान, अली गोनी और राहुल वैद्य समेत फिल्म हस्तियों को अप्रिय लगी। सभी ने पूनम की जमकर आड़े लिया और एक बीमारी के प्रति इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए निंदा की।
पांडे की कथित मृत्यु पर शोक प्रकट करने वाली पूजा भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपना पहले वाला पोस्ट हटा दिया है। पूजा ने कहा, ''मैंने कभी अपने ट्वीट नहीं हटाती लेकिन इस मामले में मैंने ऐसा किया। मैंने सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे के निधन की खबर पर हैरानी जताई थी। क्यों?'' टीवी कलाकार गोनी ने लिखा, ''प्रचार के घटिया हथकंडे से ज्यादा कुछ नहीं...आप लोगों को यह सब मजाक लग रहा है? आपका और आपकी टीम का बहिष्कार किया जाना चाहिए। सभी मीडिया पोर्टल, जिनपर हम विश्वास करते हैं...हमने आप पर भरोसा किया...आप सभी को शर्म आनी चाहिए।''
सिंगर और 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी राहुल वैद्य ने कहा कि उन्हें कभी उन समाचारों पर विश्वास ही नहीं हुआ, जिनमें पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की बात कही जा रही थी। उन्होंने लिखा, ''और मैं सही था। अब पूनम जिंदा हैं और मैं कह सकता हूं कि उनकी पीआर, मार्केटिंग टीम की आत्मा को शांति मिले। किसी अभियान को सनसनीखेज बनाने का निचला स्तर...कलयुग में आपका स्वागत है।'' एक्ट्रेस कुशाल टंडन ने पूनम और उनकी पीआर टीम की गिरफ्तारी की मांग की।
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत ने भी पूनम की आलोचना की। X पर हैशटैग '#PoonamPandey' को 60 हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट किया, जिनमें से अधिकतर कलाकारों ने आलोचना की। एक X यूजर ने लिखा, ''प्रचार का अब तक का सबसे घटिया हथकंडा।'' एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ''यह किसी चीज को बढ़ावा देने का सबसे हास्यास्पद तरीका था।'' एक व्यक्ति ने पूनम को 'सबसे बड़ी धोखेबाज' बताया।